खबर सुने

न्यूज डेस्क / देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के पोस्टर का विमोचन किया गया। पोस्टर का विमोचन संगठन के चेयरमैन सचिन जैन द्वारा कराया गया। कार्यक्रम में मानवाधिकार संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष लच्छू गुप्ता, कानूनी सलाहकार राजकुमार तिवारी, गीता रावत, मंजू नेगी, वीरेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।

इस अवसर पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आप लोगों के द्वारा किए गए कार्यों से सभी लाभान्वित हुए हैं और संगठन निरंतर जन सेवा के कार्य करता रहता है।

इस अवसर पर संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने राज्यपाल का आभार जताया और कहा कि हमारा संगठन निरंतर सभी के हित में लगातार हर क्षेत्र में जाकर कार्य कर रहा है और करता रहेगा, जिसमें सभी संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों का पूर्ण सहयोग रहता है।

Previous articleरैणी आपदा के रेस्क्यू पर आप नेता जुगरान ने जताई चिंता
Next articleटिहरी झील महोत्सव निर्धारित तिथि पर ही होगा- डीएम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here