खबर सुने

न्यूज डेस्क / अल्मोड़ा। रानीखेत के चमड़खान क्षेत्र में एक चीड़ का पेड़ अचानक ढह जाने से इसकी चपेट में आकर एक 84 साल की वृद्धा की मौत हो गयी।

जबकि कुछ लोग इसकी चपेट में आने से बाल बाल बच गए। फिलहाल मृतका का पोस्टमार्टम कर लाश परिजनों को सौंप दी गयी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीखेत तहसील के देवलीखेत क्षेत्र के पस्तौड़वार गांव निवासी राधा देवी (84) बुधवार को चमड़खान कस्बे में घर का सामान लेने अपनी बहू और पोती के साथ आई थी। वह दुकान के बाहर बैठ गई। तभी एक चीड़ का पेड़ जड़ से ही उखड़ गया।

इसकी चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी मिलने पर तहसीलदार विवेक राजौरी राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

रिपोर्ट- दिनेश पांडे

Previous articleप्रदेश में 149 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, पांच की मौत
Next articleपेटीएम ने महामारी से लड़ने में सहायता के लिये अपने प्लेटफॉर्म पर टॉप हेल्थ-टेक ऐप्स को किया शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here