Home उत्तराखण्ड रायपुर स्टेडियम में कोविड-19 संक्रमितों के लिए 500 बैड लगाए जाएंगे

रायपुर स्टेडियम में कोविड-19 संक्रमितों के लिए 500 बैड लगाए जाएंगे

न्यूज डेस्क / देहरादून। जनपद में बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सतर्कता बरतने के विभिन्न उपायों को अमलीजामा पहनाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ रायपुर स्टेडियम का दौरा किया गया। उन्होंने बताया कि स्टेडियम में कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों हेतु 500 बैड लगाए जाएंगे।

इस क्रम में जिलाधिकारी ने इस दौरान स्टेडियम में बनाए जा रहे कोविड सेन्टर का निरीक्षण किया तथा स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक उपकरण दवाएं आदि व्यवस्था सुचारू पूर्वक चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबन्द रखने तथा नगर निगम को साफ-सफाई, फाॅगिंग हाईपोक्लोराइट का छिड़काव एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जनपद में वर्तमान समय में कोविड-19 का संक्रमण तेजी से बढ रहा है, जिसकी रोकथाम एवं सक्रमित व्यक्तियों के ईलाज एवं रहन-सहन हेतु सभी व्यवस्थाएं तेजी से चलाई जाएं।

उन्होंने इस दौरान वहां पर पेयजल, विद्युत एवं शौचालय की सुविधाएं व्यवस्थित कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। उन्होंने स्वास्थ्य, नगर निगम एवं पुलिस विभाग को समयान्तर्गत सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश ममगांई, स्वास्थ्य, पुलिस विभाग सहित स्टेडियम प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here