खबर सुने

न्यूज डेस्क / देहरादून। निरंतर 8-9 वर्षो से सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत सामाजिक कार्यकर्ता राजबीरी शर्मा को “राष्ट्रीय संगठन महिला सुरक्षा फाउंडेशन ऑफ इंडिया” के राष्ट्रीय अध्यक्ष किशन गोयल ने टीम का विस्तार करते हुए उत्तराखंड राज्य में महिला प्रदेश को-ऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी है।

नव निर्वाचित महिला प्रदेश को-ऑर्डिनेटर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को कर्तव्य निष्ठा से निभाते हुए संगठन को को मजबूत करने का आश्वासन दिया और कहा पीड़ितों, शोषित महिलाओं का अधिकार मिल सके उसके लिए अपनी आवाज बुलंद करूंगी।

राजबीरी शर्मा काफी समय से समाज सेवा कर रही हैं ।
यह संस्था महिला उत्पीड़न, दहेज उत्पीड़न, दहेज हत्या, बलात्कार, अत्याचार, बाल शोषण, श्रमिक शोषण ,मानव तस्करी, धोखाधड़ी ,झुठे आरोप,झूठे केस में फँसाना, गैरकानुनी कार्य,मानवाधिकार व मौलिक अधिकारों के हनन आदि सभी सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध कार्य करने की दिशा में कार्यरत है। इस क्षेत्र में काम करने के इच्छुक संस्था के साथ जुड़कर कार्य कर सकते हैं।

Previous articleयुवाओं के रोजगार को लेकर कई फैसले,शपथ लेने के बाद धामी कैबिनेट की पहली बैठक
Next articleपेटीएम ने लॉन्च किया पोस्टपैड मिनी ‘बाय नाउ, पे लेटर’ सुविधा का विस्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here