न्यूज डेस्क / देहरादून। देहरादून शहर में चल रहे स्मार्ट सिटी योजना कार्य के अन्तर्गत लग रहे मोबाइल टावर का स्थानीय लोगों ने भारी विरोध किया । वार्ड 63 लाडपुर के रामनगर शिवलोक स्थित आंगनबाड़ी में स्मार्ट सिटी योजना के तहत लग रहे मोबाइल टावर के विरोध में स्थानीय लोग धरने पर बैठ गये। विरोध कर रहे लोगो ने बताया कि हम योजना का विरोध नही कर रहे है । हम सिर्फ यह चाहते है की यह टावर छोटे बच्चों की आंगनबाड़ी से कही दूर लगे ।
अगर यह टावर आँगनबाड़ी में लगेगा तो इसका दुष्प्रभाव छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ेगा और अगर यह टावर आंगनबाड़ी में लगता है तो इससे सदैव ही छोटे बच्चों को खतरा बना रहेगा । विरोध में बैठे स्थानीय लोगो का एक प्रतिनिधि दल देहरादून मेयर व जिला अधिकारी से भी मिला लेकिन कोई भी सार्थक पहल न होती देख,प्रतिनिधि दल ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी ।
टॉवर के विरोध में स्थानीय निवासी जिनमें विशेष रूप से दिनेश केमवाल,समय शर्मा, विपिन भट्ट , सुमन थपलियाल, नदीम राणा , सुशीला देवी , बाबुराम , राजकुमारी , सतीश थपलियाल , ऐ के राज व अन्य स्थानीय लोग उपस्थित थे।