Home उत्तराखण्ड सत्या फाउंडेशन वेलफेयर ट्रस्ट ने फ्रंटलाइन वर्करों को बांटी कोविड बचाव सामग्री

सत्या फाउंडेशन वेलफेयर ट्रस्ट ने फ्रंटलाइन वर्करों को बांटी कोविड बचाव सामग्री

न्यूज डेस्क / देहरादून। जनपद देहरादून में सत्या फाउंडेशन वेलफेयर ट्रस्ट ने कोरोना महामारी के इस मुश्किल समय में फ्रंटलाईन पर रह कर सेवाएं दे रही पुलिस, पत्रकारों, को कोविड बचाव सामग्री जैसे फेस शील्ड ,सेनेटाईजर, एन 95 मास्क बांटे ।

संस्था 6 नंबर पुलिया रिंग रोड ,आराघर धर्मपुर ,प्रिंस चौक ,घंटाघर ,दिलाराम चौक,राजपुर रोड जाखन से होते हुए सहस्त्रधारा आई० टी० पार्क ,चुना भट्ठा ,रायपुर महाराणा प्रताप चौक पर तैनात मित्र पुलिस के जवानों को कोविड बचाव सामग्री बांटी ।

संस्था के अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा कि हमारे डॉक्टर, चिकित्सा स्टॉफ, पुलिस, प्रेस के साथी एंव स्वच्छता कार्यों में लगे हुए हमारे पर्यावरण मित्र तथा कोविड उपचार में सहयोग कर रही कई संस्थाएं बहुत ही शानदार काम कर रही है। इस समय इन सभी फ्रंटलाईन कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष दीपिका नेगी ,टीम मैनेजर कृष्णपाल सिंह रावत ,कानूनी सलाहकार मधु नेगी ,वॉलिंटियर ज्योति गौतम आदि मौजूद रहे।