खबर सुने

न्यूज डेस्क / देहरादून। सत्या फाउंडेशन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से वार्ड 65 डौभाल चौक में गरीब असहाय लोगों को राशन किट वितरण का कार्य किया गया।

जिसमें वार्ड 65 के पार्षद नरेश रावत जी की टीम में वार्ड संयोजक बचन सिंह रावत जी, वार्ड प्रभारी विजय लक्ष्मी नेगी, जतिन भाटिया, वार्ड मीडिया प्रभारी नत्थी लाल डोरियाल, मनोज कोठियाल पार्षद सहयोगी उपस्थित रहे।

वही इस क्रम में सत्या फाउंडेशन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से अध्यक्ष उदय सिंह , कोषाध्यक्ष दीपिका नेगी जी, संस्था की वालंटियर ज्योति गौतम, आरती, उमा, नीतू आदि मौजूद रहे।

 

सत्या फाउंडेशन वेलफेयर ट्रस्ट

Previous articleपुलिस महानिदेशक के कड़े निर्देश शिकायती प्रार्थना पत्रों की प्राप्ति न देने व कार्यवाही न होने पर नपेंगे थानाध्यक्ष
Next articleएनसीसी के बच्चों को भी मिलेगी ट्रेनिंग ,पर्यटन विभाग और आईटीबीपी के अधिकारियों ने बैठक कर लिया निर्णय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here