खबर सुने

न्यूज डेस्क / देहरादून। सत्या फाउण्डेशन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा अपने जन सेवा मिशन के अंतर्गत जिला देहरादून विधानसभा मसूरी के कई ग्रामीण क्षेत्रों, “मालदेवता,सरखेत,छमरोली,भगद्वारी एवं क्यारा” आदि में 52 जरूरतमन्दो को सूखा राशन वितरित किया गया।

संस्था द्वारा इससे पहले जनपद देहरादून में कोरोना महामारी के इस मुश्किल समय में फ्रंटलाईन पर रह कर सेवाएं दे रही पुलिस, पत्रकारों, को कोविड बचाव सामग्री जैसे फेस शील्ड ,सेनेटाईजर, एन 95 मास्क बांटे। कोरोना काल के दौरान जरूरतमंद लोगो को सूखा राशन और ऑक्सीजन सिलेण्डर मुहिया करवाये है।

इस मौके पर अध्यक्ष उदय सिंह,उपाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह रावत,कोशाध्यक्ष दीपिका नेगी,विशेष योगदान समाजसेवी दिनेश केमवाल जी एवं ज्योति शामिल रहे।

Previous articleधरना उपवास के बजाय कोरोना से लड़ने की जरुरत: कौशिक
Next articleमुख्यमंत्री ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here