Home उत्तराखण्ड सरकारी स्कूलों में हरेला के तहत समळौंणवन में किया संयुक्त रूप से...

सरकारी स्कूलों में हरेला के तहत समळौंणवन में किया संयुक्त रूप से पौधरोपण

स्थानीय संवाददाता / पौड़ी गढ़वाल। थलीसैंण विकासखंड के राजकीय जूनियर हाई स्कूल व राजकीय प्राथमिक विद्यालय पाटुली के संयुक्त तत्वावधान में वन विभाग पैठाणी रैंज के सहयोग से जूनियर हाई स्कूल पाटुली के समळौंण वन में विभिन्न प्रजातियों सिल्वरओक, मोरपंखी, ग्वीराल, माल्टा, आदि के 14पौधों का रोपण किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधालय के प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि कहा कि वृक्ष धरती के संरक्षक हैं,इनका संरक्षण करना हमारा परम कर्तव्य है।

सहायक अध्यापक गवरसिंह रावत ने कहा कि पेड़ पौधों जीवन के आधार हैं,इनको बचाना हर मानव का अधिकार है।समळौंण आंदोलन के प्रणेता व सहायक अध्यापक बीरेंद्र दत्त गोदियाल ने कहा कि यह धरती हमे सबकुछ देती है पर हम धरती को क्या देते हैं। धरती के ऋण से उऋण हम तभी हो सकते हैं,जब हम रोपित वृक्षों का संरक्षण कर पाएंगे।

उक्त अवसर पर प्रधानाध्यापिका राजकीय प्राथमिक विद्यालय पाटुली पुष्पा ध्यानी सहायक अध्यापक राकेश कुमार बहुगुणा, शशि बिष्ट सहायक अध्यापिका राजकीय प्राथमिक विद्यालय पाटुली वन रक्षक शिशुपाल सिंह चौहान वाचर महेंद्र सिंह नेगी मौजूद थे।

रिपोर्ट- वीरेंद्र रावत