न्यूज डेस्क / देहरादून। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस ने राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 गाईड लाईन में छोटे व्यापारियों को छूट न दिये जानें तथा मदिरा प्रतिष्ठानों को आवश्यक वस्तुओं की श्रेणी में रख अन्य प्रतिमष्ठानों को कम समयावधि किये जानें का विरोध कर राज्य सरकार का पुतला दहन किया।
लाल चंद शर्मा नें कहा राज्य सरकार ने कोविड कर्फ्यू को 15 जून तक बढ़ाते हुए जो आदेश जारी किये है। उसके अनुसार केवल चुनिंदा दुकाने पूरे हफ्ते में सिर्फ 1 दिन वो भी मात्र 5 घंटे के लिए खुलेंगी तथा कुछ प्रतिष्ठान, जैसे कि बर्तन,क्राकरी,हार्डवेयर,प्लाईवुड,सैनिटरी, रेस्टाॅरेंट, बार्बर शॉप इत्यादि का इस एसओपी मे जिक्र ही नही है।
उन्होनें कहा क्या इन दुकानदारों को रोजी रोटी कमाने का हक नही है, इनका व्यापार खोलने के विषय मे सरकार प्रशासन की क्या योजना है या फिर जल्दबाजी में आदेश निकालने के चक्कर मे प्रशासन इनके व्यापार को शामिल करना भूल गया।
उन्होनें कहा इस कर्फ्यू का सबसे ज्यादा बुरा असर होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों पर पड़ रहा है। होटल व्यवसाय, छोटे व्यापारी पूरी तरह बर्बाद हो रहे है। सरकार को कर्फ्यू के बारे में फिर से विचार करना चाहिए। कर्फ्यू सिर्फ लोगों को तंग करने के लिए लगाया जा रहा है। क्या शराब के ठेके खोलनें से कोरोना नहीं फैलता।
शराब की दुकान खोले जाने को लेकर सरकार के नियम ही अजीब है। अगर कर्फ्यू जारी है तो उस दौरान शराब दुकान खोलने की अनुमति क्यों दी जा रही है। वहीं फल-सब्जी रेस्टॉरेंट, अन्य छोटे छोटे व्यवसायियों और किराने की दुकानों को कम समय देने और शराब की दुकानों का ज्यादा समय दिया जा रहा है जिससे प्रतीत होता है को सरकार जनता के साथ छलावा करनें का काम कर रही है।
उन्होनें कहा जिन व्यापारों को खोलने का जिक्र इस आदेश में नही है,उन्हें संशोधित आदेश के द्वारा तुरंत शामिल किया जाए, सभी व्यापारों को विगत वर्ष की तरह एक दिन छोड़ कर खोलने के संशोधित आदेश किये जायें, जिस से भीड़ की स्थिति उत्पन्न न हो और कोरोना संक्रमण और न फैले। सरकार को व्यापारी वर्ग का ध्यान रखते हुए कोविड कर्फ्यू में ढील देनी चाहिए।
इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार, डाॅ विजेन्द्र पाल, महानगर व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनिल कुमार बांगा, सुरेश गुप्ता राजेश मित्तल , योगेश भटनागर शेखर कपूर राम कपूर नरेश कपूर, ब्लाॅक अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह, राहुल पंवार, प्रियांश छाबड़ा, महानगर उपाध्यक्ष आशीष भारद्वाज,पार्षद रमेश कुमार मंगू,विकास पाल, गौतम, भगवान सिंह बिष्ट, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रवीन अरोरा, अमन सम्सी रफीक सम्सी तुषार भटनागर कपिल नैथानी, अजीत सिंह बेदी, फ्जल अहमद, महताब आलम, शमशीर अहमद, अमन आदी शामिल थे।