खबर सुने

न्यूज डेस्क / देहरादून । मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सभी प्रदेशवासियों को हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2078 और चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि चैत्र नवरात्रि शक्ति की उपासना का पर्व है और यह पर्व नवीन उत्साह के साथ राष्ट्र और समाज की सेवा करने की प्रेरणा देता है। शक्ति का अनुष्ठान रचनात्मक एवं सृजनात्मक कार्यों के प्रति हो, नवरात्रि के अवसर पर हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह नववर्ष राष्ट्र व आपके लिए शुभकारी हो, प्रदेश में सुख-समृद्धि बनी रहे और आप की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो, मेरी मां भगवती से यही प्रार्थना है। उन्होंने कहा कि चैत्र नवरात्रि और हिन्दू नववर्ष की शुरूआत के पावन अवसर पर मेरा आप सभी प्रदेशवासियों से विनम्र निवेदन है कि यह पर्व हर्षोल्लास से मनाएं, परंतु इस दौरान कोविड को लेकर सरकार द्वारा तय की गई गाइडलाइन का पालन अवश्य करें।

जनता से उन्होंने सामाजिक दूरी बनाए रखकर, मास्क पहनकर और समय-समय पर हाथ धोकर कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने की अपील की है।

Previous articleहिन्दू नववर्ष नव संवत्सर 2078 की पूर्व संध्या पर 2100 दीपों का प्रज्वल्लन
Next articleमुख्यमंत्री ने सचिवालय में वर्चुअली प्रेस वार्ता ,दूसरे शाही स्नान की सफलता के लिए सभी का आभारः मुख्यमंत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here