स्थानीय संपादक / नारायणबगड चमोली।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों ने विकास भवन के सभागार में जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह तोपाल की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया।
बैठक में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों ने अफसोस जताया कि जिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को ताम्र पत्र दिया जाना था उन्हें अभी तक भी ताम्रपत्र नहीं दिए गए हैं। इसके लिए अतिशीघ्र शासन से वार्ता करने का भी निर्णय लिया गया है।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों की विभिन्न समस्याओं का समाधान करने के लिए विकास खंड स्तरीय संगठन का गठन करते हुए यह भी निर्णय लिया गया है कि अभी तक जो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित संगठन से नहीं जुड़ पाये हैं उनसे संपर्क कर जल्दी ही सदस्यता ग्रहण कराई जायेगी।
संगठन का गठन करते हुए नरेन्द्र सिंह कनेरी को अध्यक्ष, बलवंत सिंह भंडारी उपाध्यक्ष,गंगासिंह नेगी सचिव, दर्शन सिंह रावत कोषाध्यक्ष तथा महेन्द्र सिंह को संरक्षक चुना गया।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा