न्यूज डेस्क / देहरादून। उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला के अवसर पर सामजिक संस्था सत्या फाउंडेशन वेलफेयर ट्रस्ट एवं वार्ड 65 के पार्षद नरेश रावत की टीम द्वारा वार्ड 65 के अंतर्गत विभिन्न स्थानो पर वृक्षारोपण किया। जिसमे सामुदायिक भवन गढ़वाली कॉलोनी ,रिंग रोड व अन्य स्थानो पर तकरीबन 50 पेड़ लगाये।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में वार्ड 65 के पार्षद नरेश रावत के सहयोगियों में नत्थी राम ढौडियाल ,जतिन भाटिया,मनोज कोठियाल और सामजिक संस्था सत्या फाउंडेशन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष उदय सिंह ,कोषाघ्यक्ष दीपिका नेगी व वॉलिंटियर्स में ज्योति गौतम ,आरती ,उमा, नीशू आदि उपस्थित रहे।
