खबर सुने
  • सुरक्षा के लिये हिंदुस्तान जिंक की पहल सराहनीय – बीपीन सिंह, एआरटीओ, ऊधमसिंह नगर

न्यूज डेस्क / देहरादून । पंतनगर हिन्दुस्तान जिंक ,पंतनगर मेटल प्लांट हमेशा से सामजिक सरोकारो और सुरक्षा के प्रति अग्रणी रहा है और सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन के लिये रोड शो का आयोजन सराहनीय है। एआरटीओ उधमसिंह नगर बीपीन सिंह ने यह बात हिन्दुस्तांन जिंक द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा माह के तहत् रोड सेफ्टी रैली के अवसर पर कही।

उन्होने कहा की जिंक द्वारा सुरक्षा हेतु चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमो से आमजन में जागरूकता आयी है। सुरक्षा हम सभी की सामुहिक जिम्मेदारी है। हिन्दुस्तान जिंक द्वारा समय समय पर लोगों को जागरुक करने के लिये इस तरह की पहल सभी औद्योगिक संस्थानों के लिये एक उदाहरण है।

सुरक्षा रैली उत्तराखंड पुलिस, यातायात विभाग एवं हिन्दुस्तान जिंक द्वारा आयोजित की गयी। इससे पूर्व रोड शो को सिटी सीओ अमित कुमार एवं हिन्दुस्तान जिंक पंतनगर एसबीयू डायरेक्ट रविश शर्मा ने हिन्दुस्तान जिंक पंतनगर परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रोड सेफ्टी रैली मे शामिल सभी दुपहिया वाहन चालकों व सवारों ने क्रेश हेल्मेट पहन कर हाथों मै सुरक्षा स्लोगन की तख्तियों के माध्यम से एवं लाउडस्पीकर द्वारा नियमों के पालन का संदेश दिया।

जिंक प्लांट से नगर यातायात कार्यालय तक सुरक्षा जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। हिन्दुस्तांन जिंक के डायरेक्टर रविश शर्मा ने बताया की सुरक्षा केवल परिसर तक सीमित नही है और हमे यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा पर भी जोर देना होगा, इस अवसर उन्होने कोविड के बारे में भी लोगों को जागरुकता का संदेश दिया।

यातायात पुलिस विभाग से सी ओ ट्रैफिक भूपेन्द्र सिंह भंडारी ने सुरक्षा आव्हान कर कहा कि एक व्यक्ति पर पूरा परिवार टिका होता है, तथा उसका सुरक्षित रहना पूरे परिवार को सुरक्षित रखता है।

रैली के दौरान हिन्दुस्तान जिंक के ऑपरेशन हैड हिमान्शु छाबरा , फाइनेंस हेड पंकज कौशिक, मुख्य सुरक्षा अधिकारी अम्बरीश कुमार, सी एस आर हेड वी गोपी, विशव पुनिया, एस के रहमान, मेसर्स वामन इंचार्ज लोकेश कांडपाल सहित स्टाफ एंव श्रमिक उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा सुरक्षा माह में सड़क सुरक्षा सम्बधित रोको – टोको अभियान, नुक्कड़ नाटिका, सड़क सुरक्षा चैपाल, कविता पाठ एवं कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया।

Previous articleफर्जी आयुष्मान गोल्डन कार्ड जारी करने के मामले में जांच के डीएम देहरादून को निर्देश
Next articleबढ़ती मंहगाई के खिलाफ उत्तराखंड कॉग्रेस का विरोध प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here