खबर सुने

न्यूज डेस्क / देहरादून। देवभूमि पत्रकार यूनियन, जिला इकाई देहरादून की एक बैठक सहारनपुर रोड पर विजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षकता में संम्पन्न हुई, बैठक का संचालन जिला महासचिव दीपक गुलानी ने किया।

बैठक में आगामी 26 मार्च को अपराह्न 2-00 बजे होली मिलन समारोह मनाने पर विचार किया गया। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई।

बैठक में होली पर्व को गरिमापूर्ण ढंग से मनाने का निर्णय किया गया। कोषाध्यक्ष ऋतुराज गैरोला ने कार्यक्रम में आय व व्यय की रूपरेखा रखी, जिसे सदन ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया।

इस अवसर पर अनिल वर्मा-प्रदेश उपाध्यक्ष, डॉ. वी डी शर्मा-प्रदेश महासचिव, शशिकान्त मिश्रा, राजकुमार छाबड़ा, दीपाली कश्यप, केशव पचौरी “सागर”, अनुराग सेमवाल, मनमोहन बधानी, रजत शर्मा, योगेश सक्सेना, अनमोल पचौरी, संदीप जनधारी, स. हरप्रीत सिंह, अनिल कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे । अंत में जिला ध्यक्ष सुरेश चावला जी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Previous articleगैरसैंण के मुद्दे पर प्रदेश की जनता को धोखा दे रही है त्रिवेंद्र सरकार : नवीन पिरशाली
Next articleऋषिकेश में आयोजित 29वें अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह का हुआ समापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here