Home उत्तराखण्ड आप ने किया झुनझुने बजाकर प्रदर्शन,विधायक हरबंस कपूर के साथ हुई तीखी...

आप ने किया झुनझुने बजाकर प्रदर्शन,विधायक हरबंस कपूर के साथ हुई तीखी नोकझोंक

न्यूज डेस्क / देहरादून। कैंट विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद के नेतृत्व में बस्तियों के नियमितिकरण की मांग को लेकर एंव वहां बारिष के कारण होने वाली परेशानियों को लेकर क्षेत्रीय विधायक हरबंस कपूर के आवास का घेराव किया। प्रदर्शनकारीं झुनझुने बजा कर उनके आवास तक पहुंचे और वही झुनझुने विधायक को दिए जिस पर दोनों पक्षों में तीखी नोंकझोंक भी हुई।

आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता रविंद्र सिंह आनंद ने नेतृत्व में अनुराग चौक पर एकत्र हुए और उन्होने वहां से झुनझुने बजाते हुए नारेबाजी करते हुए क्षेत्रीय विधायक हरबंस कपूर के आवास की ओर कूच किया। रास्ते में पुलिस की ओर से जबरन उन्हे रोकने की कोशिश की गई परंतु वे नारेबाजी करते हुए विधायक आवास तक पहुंच गए और वहीं पर धरना दे दिया। काफी नारेबाजी के पश्चात विधायक हरबंस कपूर बाहर आए कहा कि कौन हो कहाँ से आये हो जिस पर जनता भड़क गई। लोगों ने कहा कि 35 सालो में आप हमें नहीं पहचानते जिस पर विधायक जी ने हाथ जोड़ कर सभी को शान्त करवाया और उन्होंने वार्ता के लिए कहा।

इस पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि नियमितीकरण के नाम पर बीजेपी ने जनता को झुनझुना पकड़ा कर 5 साल खराब किए। मौजूद प्रदर्शनकारियों ने सभी झुनझुने विधायक आवास पर ही उनके हाथ में दे दिए जिस पर आप कार्यकर्ताओं एवं विधायक हरबंस कपूर के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई। आप पार्टी नेता आनंद ने कहा कि ना तो बस्तियों को मालिकाना हक मिला ना ही नदी नाले किनारे बसे लोगों की सुरक्षा ही हुई उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही नियमितीकरण को लेकर के कोई फैसला नहीं किया गया।

उन्होंने कहा कि नियमितीकरण को लेकर कैंट विधायक हरबंस कपूर ने यह कहा था कि जल्द ही बस्तियों का निमीतिकरण होगा परन्तु इतने दिन बीत जाने के बाद भी उन्होंने इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की जिस पर आज पिछली बार बारिश के कारण परेशान होने वाले लोगों को आज मजबूरन इस तरह से आम आदमी पार्टी के साथ आ कर प्रदर्शन करना पड़ा। आप पार्टी नेता आनन्द ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस प्रदर्शन के बाद चुप नहीं बैठेगी। यदि जल्द ही इस पर सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया तो सरकार की ईंट से ईंट बजा दी जाएगी।

इस मौके पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता विपिन खन्ना, मुकेश सिंह, जितेंद्र बहल, जसपाल सिंह,विशाल बंसल, सुधा पटवाल, प्रवीण गुप्ता, अब्दुल जब्बार, मगरूब आलम, विनोद भट्ट ,अक्षय शर्मा, कौशर मलिक फिरदौस, जहीदा, सन्नो सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here