स्थानीय संवाददाता / कोटद्वार। नगर निगम वासियों ने राज्य की भूमि को भू माफियाओं से बचाने के लिए हिमाचल की तर्ज पर सशक्त भू कानून लाये जाने की मांग की है। इस संबंध में उनके द्वारा उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया है । जिसमें उन्होंने कहा है कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बेलगाम भू माफिया लगातार अपने पांव पसार रहा है जिसके कारण उत्तराखंड का मूल निवासी भूमिहीन होता जा रहा है।
कई जगह तो भूमि हथियाने के चक्कर में भू माफियाओं द्वारा मारपीट जैसी घटनाओं को भी अंजाम दिया गया है । नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत एक वर्ग ऐसा भी है जो खेतीबाड़ी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है ऐसे में उन पर खतरा मंडरा रहा है। ज्ञापन में उन्होंने मुख्यमंत्री से विधानसभा के मानसून सत्र में सशक्त भू कानून को लेकर विधेयक लाए जाने की मांग की है।
संवाददाता – वीरेंद्र रावत