Home उत्तरप्रदेश एनपीएस कार्मिकों ने वृक्षारोपण कर चलाया “एक पेड़ पुरानी पेंशन के नाम”...

एनपीएस कार्मिकों ने वृक्षारोपण कर चलाया “एक पेड़ पुरानी पेंशन के नाम” कार्यक्रम

न्यूज डेस्क / देहरादून। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के तत्त्वाधान में चलाए जा रहे वार्षिक वृक्षारोपण के माध्यम से प्रदेश के कार्मिकों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग रखी। 12 जुलाई सोमवार के दिन विगत वर्ष की भांति कार्मिकों ने पर्यावरण संरक्षण को महत्व देते हुए कार्मिकों के संरक्षण हेतु सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग रखी।

प्रदेश अध्यक्ष अनिल बडोनी ने जनपद टिहरी से अभियान की शुरुआत करते हुए पौधा रोपित करते हुए कहा कि नई पेंशन से आच्छादित कार्मिकों के साथ सरकार अनदेखी कर रही है , सेवानिवृति उनके लिए एक अभिशाप बन चुकी है ।

पौड़ी से कार्मिकों द्वारा प्रांतीय महासचिव सीताराम पोखरियाल के नेतृत्व में बनी पेंशन वाटिका में पौधे रोपित किए। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष के पौधे सुरक्षित हैं साथ ही पुनः इस वर्ष नए पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण के माध्यम से सरकार को यह संदेश दिया जा रहा है कि एक वृक्ष जिस तरह से अनेकों फल प्रदान करता है।उसी प्रकार से कार्मिक सेवा के दौरान आयकर , राहतकोष योगदान व सेवानिवृति के बाद पाए गए धन को निवेश करता है जिससे देश की अर्थव्यवस्था को बल मिलता है। कार्मिकों की पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू होनी अति आवश्यक है l

प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० डी० सी० पसबोला ने वृक्षारोपण कर सन्देश दिया कि जिस प्रकार हरियाली का जीवन में महत्व है, उसी प्रकार पुरानी पेंशन से सेवानिवृति के बाद कार्मिक के जीवन में हरियाली बनी रहती है। एनपीएस कार्मिकों द्वारा लगाया गया हर वृक्ष पुरानी पेंशन बहाली के संकल्प वृक्ष का प्रतीक है। अतः कार्मिकों के निवेदन को स्वीकार कर सरकार तुरन्त पुरानी पेंशन बहाल करे।

प्रदेश महिला उपाध्यक्ष योगिता पन्त ने कहा कि अपने अधीनस्थ कार्मिकों का संरक्षण करना सरकार का धर्म है आज हज़ारों पौधे रोपित करके राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा पुनः इस वर्ष भी संदेश दे रहा है कि प्राणियों की सांस बनी रहे इसके लिए वृक्ष आवश्यक हैं व कार्मिकों की प्राणवायु पुरानी पेंशन को बहाल कर उन्हें भी एक बेहतर भविष्य प्रदान करें।

प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट ने कहा कि जिस प्रकार वृक्ष प्रकृति का संरक्षण करते हैं उसी प्रकार पेंशन सेवानिवृत कर्मचारी का संरक्षण करती है सरकार को निरन्तर प्रतिवर्ष याद दिलाया जाता रहेगा। यदि कार्मिक वृक्ष मुरझा गए तो देश की अर्थव्यवस्था भी सूख जाएगी

प्रदेश कानूनी सलाहकार डॉ अजय चमोला ने लगाए गए हर वृक्ष को ओपीएस का संकल्प वृक्ष बताया।

प्रदेश प्रेस सचिव डॉ कमलेश कुमार मिश्रा ने बताया की संयुक्त मोर्चा के वार्षिक वृक्षारोपण को प्रतिवर्ष मनाया जाता रहेगा। इसके माध्यम से संरक्षण को बल दिया जाएगा। लगातार सरकार को सचेत किया जाता रहेगा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए हर नैतिक तरीके को अपनाया जाएगा।

संगठन के प्रदेश संयोजक मिलिन्द बिष्ट ने कहा कि देश के लाखों कार्मिक आज संगठन के आह्वाहन पर वृक्षारोपण कर रहे हैं। सरकारों को कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली के बारे में विचार करने की आवश्यकता है। कहीं ये ना हो कि सरकारो के लिए बहुत देर हो जाए। क्योंकि हम तो अगले वर्ष भी पुरानी पेंशन के लिए सँघर्ष कर लेंगे। लेकिन अगले वर्ष सरकारें सत्ता में होंगी इस पर अनिश्चितता हो सकती है

मोर्चा के प्रांतीय सलाहकार सुभाष देवलियाल ने कहा कि वृक्षारोपण कर कार्मिक लगातार सरकार का सहयोग कर रहे हैं सरकार को भी चाहिए कि कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करे l

सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने भी पुरानी पेंशन बहाली की मांग रखी और कर्मचारियों की न्यायोचित मांग को जल्द से जल्द पूरी करने की सरकार से अपील की l
.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here