स्थानीय संवाददाता / कालागढ़। एक अक्टूबर से सात अक्टूबर तक चलने वाले वन्यप्राणी सप्ताह के शुरू होते ही कालागढ़ वन विभाग में महोत्सव आरम्भ हो गया है । वन्यजीव प्राणी सप्ताह के पहले दिन कॉर्बेट नेशनल पार्क की कालागढ़ रेंज के अंतर्गत कॉर्बेट वन्यजीव प्रशिक्षण केन्द्र कालागढ़ और डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के सयुंक्त तत्वाधान में कालागढ़ कॉलोनी गेट से कॉर्बेट वाइल्ड लाइफ ट्रेंनिग सेन्टर तक सोशल डिस्टनसिंग को ध्यान में रखते हुए रैली का आयोजन किया गया जिसमे स्कूली बच्चो को शामिल किया गया।
इसमें कालागढ़ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी, आर0के0 भट्ट, एवं कॉर्बेट वन्यजीव प्रशिक्षण केन्द्र कालागढ़, के वन क्षेत्राधिकारी विकास रावत व डब्ल्यू0डब्ल्यू0 एफ के फील्ड ऑफिसर चन्दर सिंह नेगी और कालागढ़ के समस्त स्टाफ द्वारा प्रतिभाग किया गया । रैली में वनकर्मियों व बच्चो द्वारा कांच ,प्लास्टिक,पॉलीथिन पर्यावरण के दुश्मन तीन जैसे नारो के साथ नागरिकों को पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया गया।
मानव वन्यजीव संघर्ष एवम उनके रोक थाम हेतु एक वन्यजीव प्रशिक्षण संस्थान में एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया तथा वन्यजीव संरक्षण हेतु समस्त प्रतिभागियों से अपील की गई एवम जंगलो में अपनी सुरक्षा को देखते हुए गश्त के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। वनक्षेत्राधिकारी आरके भट्ट ने बताया कि वन्यजीव सप्ताह का शुभारंभ हो गया है।
जिसमे पहले दिन पर्यावरण सरंक्षण हेतु स्कूली बच्चो के साथ रैली निकाली वहीं वन्यजीव प्रशिक्षण केंद्र के वन क्षेत्राधिकारी विकास रावत ने बताया कि वन्यजीव प्राणी सप्ताह में चित्रकला, लेख व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा साथ ही कालागढ़ रेंज से लगे गाँव मे भी जाकर लोगो ने पर्यावरण के प्रति समन्वय बनाया जाएगा ।
संवाददाता – वीरेंद्र रावत