Home उत्तराखण्ड कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिए कोरोना सम्बन्धी विषयों पर जागरूकता...

कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिए कोरोना सम्बन्धी विषयों पर जागरूकता का दिखाई दे रहा है असर

स्थानीय संपादक / नारायणबगड़। वैक्सीनेशन और प्रखंड के अस्पतालों व एएनएम केंद्रों पर एंटीजन,आरटीपीसीआर टेस्ट पर जोर दिया जा रहा है और लोगों की जागरूकता का भी असर अब दिखाई दे रहा है।

इन दिनों सरकारी अस्पतालों और एएनएम केंद्रों में जिले भर में लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है, साथ ही साथ बड़ी संख्या में लोगों के एंटीजन एवं आरटीपीसीआर सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अब धीरे-धीरे लोगों में जागरूकता बढ़ी है। तो स्वयं ही लोगों की भीड़ वैक्सीनेशन सेंटरों और जांच सेंटरों पर उमड़ रही है।

जो कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर संभव कोशिश में जनता में सकारात्मक परिवर्तन दिखाई दे रहा है। पहली वैक्सीन लगाकर दूसरे डोज की अवधि होने पर भी लोग बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन केंद्रों पर उमड़ रहे हैं।

सरकार के दिशा-निर्देशों पर स्वास्थ्य महकमा भी सघनता से एंटीजन एवं आरटीपीसीआर सैंपलिंग तथा वैक्सीनेशन में युद्धस्तर पर कार्य कर रहा है। कैरोना संक्रमण जांच और वैक्सीनेशन केंद्र पर जाकर लोगों से पूछताछ की गई तो वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने वाली महिमा नेगी,प्रियंका नेगी आदि लोगों में वैक्सीनेशन और कोराना संक्रमण की जांच को लेकर काफी उत्साह नजर आया।

इन केंद्रों पर बड़ी संख्या में युवक युवतियों सहित बुजुर्ग गण भी बहुत ही उत्साहित होकर बताते हैं कि शासन प्रशासन की बहुत अच्छी पहल है कि गांव गांव वैक्सीन लगाई जा रही है। कहते हैं कि सबसे अच्छी बात तो यह है कि अब पहले की तरह घर से वैक्सीन का स्लाट भी बुक नहीं कराना पड़ रहा है।

पहाड़ी इलाकों में कमजोर नेटवर्क के कारण स्लाट बुक कराने में उन्हें बहुत दिक्कतें आ रही थी।लोग खुश हो कर कहते हैं कि अब वैक्सीनेशन केंद्र पर आकर ही उनको वैक्सीन लग जा रही है।

एएनएम शशी सुमन सजवाण ने बताया कि उनके विकास खंड नारायणबगड़ में वर्तमान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा 13 एएनएम केंद्रों पर वैक्सीनेशन का कार्य जोर-शोर से चलाए जा रहे हैं। जहां ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बरसात के मौसम में कहीं दूर जाकर वैक्सीन लगाने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ रहा है। कहा कि वैक्सीन प्रर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।तो वहीं अस्पताल में आने वाले बिमार लोगों को एंटीजन एवं आरटीपीसीआर सैंपलिंग कराने की सलाह भी दी जा रही है।जिसे लोग भी खुशी-खुशी से अपनी जांच करा रहे हैं।

केंद्र पर वैक्सीनेशन अधिकारी यमुना प्रसाद गौड़, फार्मेसिस्ट जगजीत सिंह नेगी,एएनएम ऊषा नेगी,एएनएम धूमा फर्स्वाण,मनीषा रौतेला,शुभम सती,मुकेश भारती,राहुल सती आदि सहयोग कर रहे थे।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा