Home उत्तराखण्ड क्षेत्र भ्रमण के दौरान उच्च शिक्षा ने ग्राम सभा कपरोली को दी...

क्षेत्र भ्रमण के दौरान उच्च शिक्षा ने ग्राम सभा कपरोली को दी सडक की सौगात

स्थानीय संवाददाता / थलीसैंण। प्रदेश के उच्च शिक्षा, सहकारिता, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, प्रोटोकॉल, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सोमवार को जनपद क्षेत्र भ्रमण के तीसरे दिन विकास खण्ड थलीसैण के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर जन समस्याये सुनी। क्षेत्र मे दी की सौगात। वहीं ग्रामीणों द्वारा झमाझम बारिश मे भी उनका जौरदार स्वागत किया गया।

इस दौरान मा. मंत्री डॉ. रावत ने धाधणखेत-कुल्याणी मोटर मार्ग का शिलान्यास किया, जबकि कैपरोली को सड़क की सौगात दी। वहीं मा. उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने पैठाणी, चाकीसैण, मजरामहादेव, चौरा, तलपालीसैण व थलीसैण क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने 7 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन महाविद्यालय मजरामहादेव व पैठाणी बनास में 26 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन प्रोफेशनल कालेज का भी निरीक्षण किया।

इस अवसर पर मा. मंत्री डॉ. रावत ने जनता को कई सौगातें भी दी। वहीं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. रावत ने इसी सत्र अक्टूबर से प्रोफेशनल कालेज बनास पैठाणी में पाठ्यक्रम संचालित करने हेतु संबंधित विभाग को निर्देश भी दिये। साथ ही उन्होंने प्रोफेशनल कालेज बनास पैठाणी के फिल्ड निर्माण को लेकर 70 लाख, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चाकीसैण को जच्चा-बच्चा केन्द्र, एक्सरे मशीन, टैक्नीशियन व आवासी भवन हेतु 1 करोड़ व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तलपालीसैण को आवासीय भवन निर्माण हेतु 1 करोड़, सीएससी सैटर पैठाणी को आवासीय भवन को लेकर 1 करोड़ की सौगात भी दी। जबकि गौरा देवी कन्या धन योजना के तहत कतिपय इंटर पास बालिकाओं को 51-51 हजार के चेक भी वितरित किये।

मा. मंत्री डॉ. रावत ने भ्रमण कार्यक्रम में दौरान पैठाणी में गैस वितरित किये, जबकि स्वास्थ्य केन्द्र पाबौं में किये जा रहे कोविड टीकाकरण का निरीक्षण भी किया।
रिपोर्ट- वीरेंद्र रावत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here