न्यूज डेस्क / ऋषिकेश। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) ने 1200 करोड़ रुपए राशि के कॉरपोरेट बांड सीरीज- V जारी किया है जिसकी अवधि 10 वर्ष है। इसके बेस इश्यू का साईज (Base Issue Size) 400 करोड़ रुपए एवं ग्रीन शू ऑप्शन (Green Shoe Option) 800 करोड़ रुपए का है। बांड से प्राप्त राशि का उपयोग चल रही और निर्माणाधीन परियोजनाओं की ऋण आवश्यकता को आंशिक रूप से पूरा करने के लिए किया जाएगा ।
इसकी बोली 23 अगस्त, 2021 को टीएचडीसीआईएल के एनसीआर कार्यालय, गाज़ियाबाद में जे. बेहेरा, निदेशक(वित्त),ए. बी. गोयल, महाप्रबंधक(वित्त), रश्मि शर्मा, कंपनी सचिव एवं हेमलता अग्रवाल, बीएसई प्रतिनिधि की उपस्थिति में लगाई गई ।
टीएचडीसीआईएल श्रेणी-1 मिनी रत्न श्रेणी-ए सीपीएसयू है जिसका 1587 मेगावाट का परिचालन पोर्टफोलियो है जिसमें जल विद्युत, पवन और सौर ऊर्जा शामिल है और अन्य 2764 मेगावाट निर्माणाधीन है। इसका कूपन रेट (Coupon Rate) बोम्बे स्टॉक एक्सचेंज-इलेक्ट्रानिक बीडिंग प्लेटफार्म के माध्यम से निकाला गया, जो 1200 करोड़ रुपए का 7.39 प्रतिशत रहा तथा क्रेडिट रेटिंग एए स्टेबल (AA Stable) रही है । इसकी बोली बेस इश्यू के साइज (Base Issue Size) से 9 गुणा से अधिक ओवर सब्सक्रिप्शन के साथ अत्यधिक सफल रही। कंपनी ने विभिन्न इन्वेस्टर्स एवं अरेन्जर्स से 1200 करोड़ रुपए के इश्यू साइज की तुलना में 3574 करोड़ रुपए की बोलियां प्राप्त की । यह एक विशिष्ट उपलब्धि है।
निदेशक (वित्त) ने कंपनी के प्रचालनात्मक एवं वित्तीय निष्पादन तथा भावी बृद्धि पर विश्वास प्रकट करने के लिए तथा बांड इश्यू में अत्यधिक रिस्पांस दिखाने हेतु इन्वेस्टर्स को धन्यवाद दिया ।