Home उत्तराखण्ड नगर आयुक्त का तबादला करने पर काले झंडे लेकर किया प्रदर्शन, फूंका...

नगर आयुक्त का तबादला करने पर काले झंडे लेकर किया प्रदर्शन, फूंका पुतला

नगर आयुक्त का तबादला करने पर काले झंडे लेकर किया प्रदर्शन, फूंका पुतला

न्यूज डेस्क / हरिद्वार। कांग्रेस अनुसूचित विभाग ने सहायक नगर आयुक्त और निगम कर्मचारी के समर्थन में नगर निगम परिसर में काले झंडे लेकर धरना प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि बीजेपी पार्षद दलित अधिकारी और कर्मचारी के साथ अभद्रता करते हैं। जब अधिकारी उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हैं तो अधिकारी का तबादला कर दिया जाता है। केबिनेट मंत्री मदन कौशिक अपने अधिकारों का प्रयोग कर दलितों का उत्पीड़न कर रहें हैं। उन्होंने दलित अधिकारी का तबादला वापस लिए जाने की मांग की।

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष रवि बहादुर व विशाल राठौर ने कहा कि केबिनेट मंत्री नगर निगम को खन्ना नगर शिफ्ट कर लें और वहीं से सारा काम करें। स्वयं ही अधिकारी, कर्मचारी बन जाएं और निगम का कार्यभार संभाले। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा व तीर्थपाल रवि ने कहा कि बीजेपी में दलितों का उत्पीड़न होता है।

बीजेपी पार्षद निगम के अधिकारी और कर्मचारियों का शोषण कर रहे। इस अवसर पर नितिन तेश्वर, मनोज जाटव, दीपक कोरी, नवीन नास्तिक, दीपक कटारिया, अजय मुखिया, रजत कुमार, दिनेश कुमार, रामलाल, पार्षद जफर अब्बासी, इसरार अहमद, तासीन अंसारी,अमन गर्ग, विकास चंद्रा, रजत जैन, शाहनवाज कुरैशी, नवाज अब्बासी, हिमांशु बहुगुणा, राशिद सलमानी, अनिल भास्कर, सचिन पेहवल, बृजमोहन बडथ्वाल, विशाल काटी, अनुज, हर्ष, तरुण अमित राजपूत, सुशील, अरविंद चंचल, अमनदीप सिंह, संदीप,नारायण कुमार, पुनित कुमार, संगम शर्मा, पराग मिश्रा, विकास चौहान, सुरेंद्र सैनी, राजकुमार ठाकुर, सतेन्द्र वशिष्ट, मांगा आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here