स्थानीय संपादक / नारायणबगड़ चमोली । आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं तथा आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग उत्तराखंड के सौजन्य से नारायणबगड़ क्षेत्र में आयुर्वेदिक आयुष रक्षा किट बांटे गए।
मंगलवार को आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं चमोली के कर्मचारियों ने जन सामान्य व कोविड वारियर्सों को नि:शुल्क आयुष रक्षा किट ( रोगप्रतिरोधक औषधि) का वितरण किया जिसमें स्वास्थ्य विभाग, बैंक कर्मियों,ब्लाक कर्मचारियों,मीडिया कर्मियों,पोस्टल विभाग,सामाजिक कार्यकर्ता,वैक्सीनेशन कर्मियों और जनप्रतिनिधियों को 100 आयुष रक्षा किट दी गई।
आयुष किट में कूका इम्यूनिटी काढ़ा,अश्वगंधा वटी और संशमनी वटी सम्मलित हैं। आयुर्वेदिक अस्पताल नलगांव के फार्मेसिस्ट नीरज किमोठी व प्रेमचंद्र पुरोहित ने बताया कि जिला आयुर्वेदिक युनानी अधिकारी के दिशानिर्देशन व नोडल अधिकारी डा.दुष्यंत पाल की देखरेख में जिले के सभी आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में आयुष रक्षा किट का वितरण किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी,खंड विकास अधिकारी मदन सिंह,सहायक खंड विकास अधिकारी पंचायत प्रेमसिंह रावत,भाजपा जिला मंत्री दलीपसिंह नेगी,हरीश जोशी,महावीर मिंगवाल,डा.नवीन चंद्र डिमरी,फार्मेसिस्ट जगजीत सिंह नेगी, एएनएम शशि सुमन सजवाण,यमुना प्रसाद गौड,पीएनबी बैंक प्रबंधक इंद्र सिंह थापा,शाखा प्रबंधक कोआपरेटिव मनीष कुमार,गंगासिंह गुंसाई,हेमंत सती,मयंक पुरोहित,सहायक खंड विकास अधिकारी आर.एस.बिष्ट आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा