Home उत्तराखण्ड बारिश से कड़ाकोट पट्टी के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला मोटर मार्ग...

बारिश से कड़ाकोट पट्टी के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला मोटर मार्ग जाख-चलियापाणी के पास आवाजाही के लिए ठप्प

स्थानीय संपादक / नारायणबगड़ चमोली। बारिश से प्रखंड के कड़ाकोट पट्टी के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला मोटर मार्ग जाख-चलियापाणी के पास आवाजाही के लिए ठप्प हो गया है।

क्षेत्र में रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण बगोली-चूला
-गबिनी मोटर मार्ग और नारायणबगड़ परखाल चोपता मोटर मार्ग कल बृहस्पतिवार से यातायात के लिए ठप्प हो कर रह गए हैं।

नारायणबगड़ परखाल चोपता मोटर मार्ग पर सुधारीकरण कार्य के चलते आजकल बारिश के दौरान जगह जगह पहाड़ी खिसकने का सिलसिला जारी है।जिस कारण रोज रोज सड़कों पर आवाजाही ठप्प हो जा रही है।

बृहस्पतिवार देर शाम से पूरे कड़ाकोट पट्टी के दर्जनों गांवों के मुसाफिरों को पैदल ही अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए मजबूर होना पड़ा है। उसी तरह बगोली चूला गबिनी सड़क पर भी पहाड़ी दरकने से लोगों की यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गई है।

बताते चलें कि पहाड़ों में सड़कों के सुधारीकरण निर्माण या नव निर्माण कार्य में शुरू से ही लापरवाही से सड़कें बनाने के लिए पहाड़ों को बेतरतीब तरीकों से खोद डाला जाता रहा है।जिस कारण लोगों को तमाम समस्याओं से जूझना पड़ता है।

ग्राम प्रधान डॉ भूपेंद्र सिंह मेहरा,ब्रह्मानंद सती आदि ने बताया कि बृहस्पतिवार देर शाम को खाख और चलियापाणी के समीप पहाड़ी भरभराने के कारण सड़क पूरी तरह बंद हो गई है तथा सड़क के नीचे लोगों की कृषि भूमि भी मलवे की चपेट में आ गई हैं।जिसकी शिकायत पहले भी बहुत बार की जा चुकी है। परंतु पीएमजीएसवाई हमेशा मूक दर्शक बना हुआ है।

रिपोर्ट-सुरेन्द्र धनेत्रा