Home उत्तराखण्ड ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल ने यमकेश्वर में 410 जरूरतमंद छात्रों को लिया गोद

ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल ने यमकेश्वर में 410 जरूरतमंद छात्रों को लिया गोद

स्थानीय संवाददाता / कोटद्वार। ब्लाॅक प्रमुख द्वारिखाल महेन्द्र सिंह राणा ने निर्धन छात्रों के हित में क्रान्तिकारी कदम उठाते हुए पहले द्वारीखाल में 350 छात्रों को गोद लिया है। तत्पश्चात विकासखण्ड यमकेश्वर से अब 410 निर्धन छात्रों को गोद लिया है। ये द्वारीखाल एवं यमकेश्वर ब्लॉक के लिए निर्धन छात्रों के हित में उठाया गया क्रान्तिकारी कदम है। इससे राणा के गरीबो के प्रति सहानुभूति परिलक्षित होती है यमकेश्वर विकासखण्ड में भी राणा द्वारा 410 जरूरतमंद छात्रों को 2 जोडी ड्रेस, 1 जोड़ी जूते, नोटबुक, पेन एवं पूरे वर्ष की फीस भी दी जायेगी जो कि एक सराहनीय कदम है।

सोमवार को जनता इण्टर कॉलेज यमकेश्वर से उन्होंने इस कार्यक्रम की शुरूआत की और 9 अक्टूबर तक 13 विद्यालयों के 210 छात्रो को प्रथम चरण में अध्ययन सामग्री वितरित की जायेगी दूसरे चरण में 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक 12 विद्यालयो को 200 छात्रों को अध्ययन सामग्री वितरित की जायेगी।

प्रमुख राणा की ओर से एक अनूठी पहल की शुरूवात की गई है। अन्य जनप्रतिनिधियों को भी जनहित में संज्ञान लेना चााहिए। इस अवसर पर यमकेश्वर पब्लिक इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य मनमोहन सिंह रौतेला, विपिन बडोला चाई दमराडा, सोम डबराल गहली, संजीव जुयाल भूतपूर्व सैनिक,अर्जुन सिंह प्रधान संगठन अध्यक्ष, छवि भाई कीर्तिखाल, सन्जू भाई दुगड्डा, महेन्द्र प्रसाद कण्डवाल काण्डा, कुलवीर सिंह नेगी यमकेश्वर, दीपक कुमार यमकेश्वर, मोहन सिंह रावत सिलोडी, गम्भीर सिंह काण्डा, दीपक कुकरेती रिंगालपाणी, आशीष नेगी च्वरा, दशरथ भाई कीर्तिखाल, मनमोहन सिंह रौतेला प्रधानाचार्य, कविता यादव, जगमोहन सिंह, नरेन्द्र कुमार, डॉ0 रोहित थपलियाल, कु0 मीनाक्षी बडथ्वाल, भुवनेश चन्द्र भट्ट, अतुल जोशी, योगेन्द्र सिंह, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।

संवाददाता – वीरेंद्र रावत