स्थानीय संपादक / नारायणबगड़ चमोली । बृहस्पतिवार को भाजपा के शक्ति केंद्र कुलसारी के द्वारा पार्टी पन्ना प्रमुखों और बूथ अध्यक्षों की कार्यशाला आयोजित की गई ।शक्ति केंद्र में कार्यशाला के दौरान भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष भूपालराम टम्टा, कार्यशाला प्रभारी राकेश जोशी,शक्ति केंद्र प्रभारी डॉ भगतसिंह नेगी,संयोजक गिरीश जोशी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए सरकार और भाजपा की जनहितेषी योजनाओं और धरातल पर जनता के लिए हो रहे विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचाने के दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान क्षेत्र में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्णय लिया गया कि जो विकास कार्य अभी अछूते रह गए हैं उन पर बहुत तेजी से काम किया जायेगा। डॉ भगतसिंह नेगी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस छद्म पार्टी है तथा भाजपा की जनहितैषी नीति और रीति से लोगों को लाभ मिल रहा है। कार्यकर्ताओं को आज से ही आगामी विधानसभा चुनावों के लिए जी जान से जुट जाना होगा।
सड़कों के सवाल पर गोविंद सिंह भंडारी ने संबोधन में कहा कि सबसे ज्यादा सड़कें वर्तमान सरकार के कार्यकाल में बनाई गई हैं। जिसमें हमारे क्षेत्र की बहुत सारी सड़कें भी हैं। कार्यशाला में क्षेत्र की विधायक भी मौजूद रहीं। विधायक से पार्टी कार्यकर्ताओं ने थराली,कुल्सारी, सुनाऊं,पैनगढ मोटर मार्ग पर लोगों की आवाजाही के लिए सुचारू बनाए जाने की बात भी रखी।
बताते चलें कि पिछले दिनों हुई अतिवृष्टि से पैनगढ गांव के लोगों का आवागमन मोटर मार्ग पर जगह-जगह भूस्खलन होने के चलते पूर्ण रूप से बाधित हो कर रह गया है।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी,मनीष सती,हरेंद्र बिष्ट,मोहनसिंह, भाजपा किसान मोर्चा के दिगपाल सिंह,भगवती पांडे, देवेंद्र सिंह,नैनसिंह, महिपाल सिंह भंडारी,बलवीर राम, बृजमोहन सिंह आदि उपस्थित थे। कार्यशाला का संचालन गिरीश चमोला ने किया।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा