स्थानीय संवाददाता / लैंसडौन। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर लैंसडौन बाज़ार स्थित सत्यनारायण मंदिर समेत नगर के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए भक्तों की तड़के से ही आवाझाही प्रारंभ हो गई। वहीं सत्यनारायण मंदिर को आकर्षक लाइटिंग और फूलों से भव्य रूप से सजाया गया है। वहीं कालेश्वर मंदिर में भी कालेश्वर मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा कालेश्वर बाबा की डोली को भव्य रूप से सजा कर दर्शन के लिए रखा गया।
पुरानी परम्परा को जीवित रखते हुए इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गांधी चौक में मेला लगा। जिसमे दूरदराज के इलाकों से बड़ी संख्या में दुकानदार दुकानें लगाने पहुंचे। वहीं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने भी लैंसडौन पहुंचकर मंदिरों में पूजा अर्चना कर मेले का आनंद लिया।
संवाददाता – वीरेंद्र रावत