Home Political मध्यप्रदेश चुनाव के लिए AAP ने किया 10 उम्मीदवारों का एलान,

मध्यप्रदेश चुनाव के लिए AAP ने किया 10 उम्मीदवारों का एलान,

0

आम आदमी पार्टी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को आप की पहली कैंडिडेट लिस्ट जारी हुई है।

म आदमी पार्टी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। आप पार्टी ने भोपाल के गोविंदपुरा और हुजूर सहित दस विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों की घोषणा की है। भोपाल के हुजूर ने डॉ. रविकांत द्विवेदी को आप ने उम्मीदवार बनाया है। डॉ. द्विवेदी के घर व ठिकानों पर 2014 में लोकायुक्त पुलिस ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापा मारा था। लोकायुक्त पुलिस द्विवेदी के खिलाफ अदालत में चालान भी प्रस्तुत कर चुकी है।

हीं सीधी के चुरहट से अजेंद्र गोविंद मिश्रा को टिकट दिया है। गजेंद्र सीधी से भापजा के पूर्व सांसद डॉ. गोविंद मिश्रा के बेटे हैं। आप द्वारा जारी की सूची के अनुसार विधानसभा क्षेत्र सेंधवा के लिए संजय दुबे, गोविंदपुरा में सज्जन सिंह परमार, हुजूर में डा. रविकांत द्विवेदी, दिमनी में सुरेंद्र सिंह तोमर, मुरैना में रमेश उपाध्याय, पेटलावद (एसटी) में कोमल दामोर, सिरमौर में सरिता पांडे, सिरोंज में आइएस मोर्य, चुरहट में अनेंद्र गोविंद मिश्रा राजन और महाराजपुर के लिए इंजी. रामजी पटेल को प्रत्याशी बनाया है। आप की यह सूची दिल्ली से जारी की गई है। रीवा जिले की सिरमौर विधानसभा से उम्मीदवार सरिता पांडे भी पूर्व मंत्री की बेटी हैं।