Home उत्तराखण्ड मींगगधेरा-मींग-विनायक-बैनोली मोटर मार्ग पिछले डेढ़ महीने से ठप्प,जनता में आक्रोश

मींगगधेरा-मींग-विनायक-बैनोली मोटर मार्ग पिछले डेढ़ महीने से ठप्प,जनता में आक्रोश

स्थानीय संपादक / नारायणबगड़ चमोली । मींगगधेरा-मींग-विनायक-बैनोली मोटर मार्ग पिछले डेढ़ महीने से यातायात के लिए ठप्प है। जिस कारण क्षेत्र के लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

पिछले दिनों हुई लगातार अतिवृष्टि के कारण मींगगधेरा-मींग-विनायक-बैनोली मोटर मार्ग जगह-जगह ध्वस्त होकर यातायत के लिए ठप्प पड़ा हुआ है। भारी बारिश ने ग्रामीणों की कृषि भूमि भी मलवे में तब्दील करके रख दिया है। जिससे लोगों ने पीएमजीएसवाई की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि सड़क तो बनी परंतु सड़क के पहाड़ी और कृषि भूमि की तरफ सुरक्षा दीवालो का निर्माण नही किया गया है,जिस कारण एक ही बारिश ने पूरी सड़क तहस-नहस कर दिया है।

सोमवार को मींग गांव में हुई क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की आपात बैठक में लोगों ने बताया कि बार बार शासन प्रशासन को सड़क के खस्ताहाल की सूरत के बारे में अवगत कराया जाता रहा है परन्तु कहीं भी उनकी सुनवाई नहीं हुई। इससे परेशान हो कर आज उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की बैठक बुलाई है। जिसमें उपजिलाधिकारी के माध्यम से शासन प्रशासन को एल्टीमेटम दिए जाने का निर्णय लिया गया है।

स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि यदि उसके बाद भी सड़क यातायात के लिए सुचारू रूप से नहीं बनाई जाती है। जगह जगह सुरक्षा दीवालो का निर्माण नही किया जाता है तो वे जनाक्रोश आंदोलन करने के लिए विवश होंगे।

इस अवसर पर भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष करणसिंह रावत,अतुल सती, प्रधान हेमा बुटोला,महिपाल सिंह रावत, प्रधान सुनील कोठियाल, प्रधान सरीता देवी,धर्मसिंह रावत,कुंवर सिंह,सुजान सिंह,अनिल,पुष्कर सिंह,जयवीर सिंह, पूर्व प्रधान रमेश सती,जगदीश,गुलाब सिंह,कुन्दन सिंह आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा