बीएसएनके न्यूज संवाददाता / उत्तर प्रदेश । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव आने से पहले योगी सरकार ने आज एक और स्टेशन का नाम बदल दिया है। केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद यूपी में फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया गया है।
अब इसका नाम अयोध्या कैंट कर दिया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी। कार्यालय ने बताया कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ये फैसला किया है कि फैजाबाद जंक्शन का नाम अब अयोध्या कैंट होगा।
बता दें कि इससे पहले फैजाबाद जिले का नाम बदला गया था। फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या किया गया था। अब फैजाबाद रेलवे स्टेशन के नाम को भी बदला गया है। पिछले साल अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह ने इस संबंध में सीएम योगी को खत सौंपा था।
रेल मंत्रालय की मंजूरी मिलने के बाद स्टेशन का नाम बदल गया है। यूपी सरकार पहले भी कई जगहों का नाम बदल चुकी है। चंदौली जिले के मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय रखा गया था। मंडुआडीह का नाम बनारस रेलवे स्टेशन हुआ था।