Home Political राष्ट्रीय लोक अदालत में 1721 मुकदमों का निस्तारण

राष्ट्रीय लोक अदालत में 1721 मुकदमों का निस्तारण

0

राष्ट्रीय लोक अदालत में शनिवार को कुल 1721 मुकदमों का निस्तारण हुआ। करीब 16 करोड़ रुपये की धनराशि का समझौता किया गया। लोक अदालत के लिए जिले में कुल 11 पीठ बनाई गई थीं। इस अदालत में अदालत में जाने से पहले ही कुल 10163 मामलों का निपटारा भी किया गया। इसमें 24 करोड़ रुपये से अधिक के समझौते हुए।

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें मोटर दुर्घटना क्लेम, सिविल मामले, चेक बाउंस संबंधित मामलों का निस्तारण किया गया। विभिन्न अदालतों में चल रहे जुर्माने संबंधी करीब 177 मुकदमे निपटाए गए। चेक बाउंस संबंधी 596, धन वसूली के 34, मोटर दुर्घटना क्लेम ट्रिब्यूनल के 31, जमीनी विवाद दो, पारिवारिक विवाद 52, मोटर वाहन अधिनियम के 762 और सिविल प्रकृति के 67 मुकदमों निस्तारण आपसी समझौते के आधार पर किया गया।

जिला न्यायाधीश प्रदीप पंत की ठीन ने 95, एडीजे प्रथम मनोज गर्ब्याल की पीठ ने 43, एडीजे चतुर्थ अमित कुमार ने 160, एडीजे पंचम ममता पंत ने 160, अपर वरिष्ठ सिविल जज पंचम ने चार , अपर वरिष्ठ सिविल जज अष्टम ने 262, सीजेएम लक्ष्मण सिंह ने 401, एसीजेएम प्रथम उर्वशी रावत ने 363, कुटुंब न्यायाधीश ओम कुमार ने 42 मुकदमों का निस्तारण किया।

एडीजे विकासनगर राहुल गर्ग की पीठ ने 108, एडीजे ऋषिकेश भवदीप रावत की पीठ ने 148 सिविल जज डोईवाला मीनाक्षी दुबे की पीठ में 35 मामलों का निस्तारण हुआ। इसी के साथ अदालत में जाने से पूर्व 10163 मामलों का निस्तारण करते हुए करीब 24.74 करोड़ रुपये की धनराशि के समझौते कराए गए।