Home उत्तराखण्ड विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

स्थानीय संपादक / नारायणबगड चमोली। ब्रह्मतोली स्टेडियम पैंतोली नारायण बगड़ नेहरू युवा केंद्र चमोली एवं युवा क्लब डूंगरी की संयुक्त तत्वाणधान में विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन ग्राम प्रधान डूंगरी नरेंद्र रावत ग्राम प्रधान सीरी भगवती प्रसाद सती ग्राम प्रधान रैगांव आनंद सिंह भंडारी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जैसे खो-खो , बालीबाल, कैरम, 400 मीटर दौड़, रस्सी कूद, आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

इसी क्रम में वॉलीबॉल फाइनल मुकाबला रैगांव और डूंगरी के मध्य खेला गया जिसमें डूंगरी ने बाजी मारी खो-खो ब्लू टीम और रेड टीम के मध्य खेला गया जिसमें रेड टीम ने बाजी मारी रस्सी कूद का फाइनल मुकाबला कुमारी बबीता गुसाई ने प्राप्त किया। इस कार्यक्रम की मुख्य खेल प्रशिक्षक भूपेंद्र सिंह बिष्ट राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज चंदौली और हरेंद्र सिंह दानू, हिमानी के द्वारा संपन्न किया गया सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों के द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया।

इस अवसर पर प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष भगवती प्रसाद सती ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा को देखने का मौका मिलता है, साथ ही उन्हें आगे बढ़ने का मौका भी मिलता है। नेहरू युवा केंद्र के द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक अरविंद राणा ने कहा कि ग्राम प्रधानों के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया गया।

देवेंद्र सिंह दानू डीपीओ नमामि गंगे के द्वारा सभी प्रतिभागियों को गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने के लिए शपथ भी दिलाई गई, साथ ही वर्षा के जल संचरण के लिए भी जानकारी दी गयी। इस अवसर पर त्रिलोक सिंह गुसाईं, निखिल नेगी, पंकज कुमार , अनिल दानू ,अन्नू पहाड़ी अयोध्या प्रसाद उनियाल आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here