Home उत्तराखण्ड विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरणविद नारायण सिंह नेगी को अर्पित की श्रद्धांजलि,...

विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरणविद नारायण सिंह नेगी को अर्पित की श्रद्धांजलि, उनके द्वारा निर्मित जंगल का नाम नारायण वन रखा

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। नारायणबगड़ विकासखंड के सुदूरवर्ती सणकोट गांव में रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दिवंगत पर्यावरणविद नारायण सिंह नेगी को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके द्वारा 24 हेक्टेयर भूमि पर निर्मित जंगल का नाम नारायण वन बतौर नामकरण किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 लोगों को मैती सम्मान से सम्मानित किया गया।

नारायणबगड़ विकासखंड के सणकोट गांव में रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रसिद्ध पर्यावरणविद् स्व0 श्री नारायण सिंह नेगी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई । उनके कठिन परिश्रम से 24 हेक्टेयर भूमि पर स्वनिर्मित घने वन का नामकरण भी उनके नाम पर नारायण वन रखा गया । इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को मैती सम्मान से सम्मानित किया।

थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पर्यावरणविद स्व0 नारायण सिंह नेगी को श्रद्धांजलि एवं नमन कर उनके द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में दिए गए अविस्मरणीय योगदान को सदैव याद रखने की बात कही। उन्होंने बताया कि लगातार जिस प्रकार से ग्लोबल वार्मिंग का खतरा दिनोदिन बढ़ते जा रहा है उसके रोकथाम के लिए हमें और भी अधिक मात्रा में पेड़ों को लगाने की आवश्यकता है ।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मैती आंदोलन के संस्थापक पद्मश्री कल्याण सिंह रावत,मुख्य अतिथि पूर्व रीयर एडमिरल ओम प्रकाश राणा डॉ विजय राज सिंह रावत ,ब्लॉक प्रमुख यशपाल नेगी,खंड विकास अधिकारी राकेश नयाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण रावत, एवं विशेष सहयोग चंद्रावती अध्यक्ष मैती संस्था देहरादून,धनुली देवी सरपंच वन पंचायत सणकोट,यसोदा देवी अध्यक्ष महिला मंगल दल सणकोट,दिगंबर सिंह बिष्ट अध्यक्ष युवक मंगल दल सणकोट,नरेंद्र सिंह नेगी अध्यक्ष मंदिर समिति सणकोट,सरस्वती देवी क्षेत्र पंचायत सदस्य सणकोट एवं सभी ग्रामीणों का कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा।

इस मौके पर मैती सम्मान 2022 से मितेश्वर आनंद(व्यापार कर अधिकारी रामनगर) ,डॉ प्रभाकर बडोनी(निदेशक हेनंगविवि परिसर पौड़ी), डॉ हरपाल नेगी(समाजसेवी नारायणबगड़) ,गिरीश पुरोहित(प्रवक्ता गणित राआइका मालदेवता) ,पंकज ध्यानी(रैंज अधिकारी गौचर),सतेन्द्र सिंह भंडारी(प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय कोट मल्ला) ,अर्जुन बिष्ट(वरिष्ठ पत्रकार सहारा समय देहरादून), हरेंद्र बिष्ट(वरिष्ट पत्रकार राष्ट्रीय सहारा ),मनोज सती(प्रधानाध्यापक राजूहातेफना),गजेंद्र रमोला(नियो विजन फाउंडेशन देहरादून) को नवाजा गया।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक