Home उत्तराखण्ड श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर नारायणबगड़ श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में होगा भव्य आयोजन

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर नारायणबगड़ श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में होगा भव्य आयोजन

स्थानीय संपादक / नारायणबगड़ चमोली। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियों को लेकर नारायणबगड़ में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर को खूब सजाया व संवारा गया है। जाख कडाकोट गांव में इस अवसर पर 30 व 31अगस्त को अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है।

बीते वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार फीका रहा था। इस बार संक्रमण का खतरा कम होने से जन्माष्टमी के पर्व पर नारायणबगड़ लक्ष्मी नारायण मंदिर में श्रद्धालुओं के पूजा अर्चना के लिए आने की संभावनाओं को देखते हुए मंदिर परिसर में सभी व्यवस्थाओं को चाकचौबंद किया जा रहा है। मंदिर के कीर्तन मंडप में होने वाले भजन कीर्तन के लिए प्रकाश व्यवस्था की गई है और मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर जाख कडाकोट गांव में अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन ग्रामीणों ने किया है।

ग्रामवासी खीम सिंह रावत ने बताया कि 30व 31अगस्त को गांव में रामायण पाठ के आयोजन के साथ प्रसाद वितरण किया जाएगा। वहीं घाट तथा नारायणबगड़ विकास खण्ड की सीमा पर स्थित झलताल-सुपताल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व होने वाले मेले में शिरकत करने के लिए श्रद्धालुओं के जत्थे रविवार दोपहर बाद क्षेत्र के गांवों से रवाना हो गए हैं।बांज-बुरांश के घने जंगल के बीच आयोजित होने वाले इस मेले में घाट,थराली तथा नारायणबगड़ क्षेत्र के गांवों के श्रद्धालुजन बडी संख्या में शामिल होते हैं।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा