Home उत्तराखण्ड सतपाल महाराज ने किया सतपुली चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट और अल्ट्रासाउंड मशीन का...

सतपाल महाराज ने किया सतपुली चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट और अल्ट्रासाउंड मशीन का किया लोकार्पण 

स्थानीय संवाददाता / पौड़ी। चौबट्टाखाल विधानसभा के दौरे में पहुंचे केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने सतपुली चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट और अल्ट्रासाउंड मशीन का लोकार्पण किया। सतपुली चिकित्सालय में ओ एन जी सी के सी आर एस फण्ड से ओक्सीजन प्लांट 19 लाख 77 हजार रूपए और टी एच आर डी सी इंडिया लिमिटेड के सी आर एस फण्ड से अल्ट्रासाउंड मशीन 20 लाख 71 हजार रूपए के साथ ही 5 लाख की विधायक निधि से लेब का लोकार्पण किया गया।

सतपाल महाराज ने कहा कि सतपुली चिकित्सालय में ये सुविधा उपलब्ध होने से लोगों को इसका लाभ मिलेगा और अस्पताल सशक्त होगा । अल्ट्रासाउंड मशीन के लिए कोटद्वार चिकित्सालय से आपरेटर की व्यवस्थ की गई है और जल्द ही डाक्टरों की कमी को भी दूर किया जाएगा।

उन्होंने चिकित्सालयों में डाक्टरों को हिदायत देते हुए हर समय उपस्थित रहे,यदि शिकायत मिलती है या मेरे द्वारा औचक निरीक्षण में डाक्टर उपस्थित नहीं रहते हैं तो उनके खिलाफ उचित कार्यवाही की जायेगी।

उपलब्धियों को लेकर किये गए सवाल पर सतपाल महाराज ने कहा कि हमने अपने कार्यकाल में किये गए विकास कार्यों की उपलब्धियों पर पुस्तिका छापी गई है।

सड़कों का पूरी कनेक्टिविटी जाल बिछा हुआ है। 5 हजार किलोमीटर सड़क को गढ्ढा मुक्त करने का टारगेट रखा गया है तथा जनता को अच्छी सड़के मुहैया करवाएंगे।

सतपुली चिकित्सालय में डाक्टरों ने नदारत रहने पर और एक से अधिक हाजरी रजिस्टर होने पर सतपाल महाराज के द्वारा डाक्टरों को फटकार लगाईं गई और इस पर उन्होंने तुरंत कार्यवाही किये जाने को लेकर बात कही।

इस दौरान अंजना वर्मा नगर पंचायत अध्यक्षा, मंडल अध्यक्ष बृजमोहन रावत, वेद प्रकाश वर्मा, नीरज पंथारी ब्लॉक प्रमुख एकेश्वर. विनोद घिल्डियाल, कुसुम खंतवाल,चन्द्रकला आर्य सहित चिकित्सालय के डाक्टर और कर्मचारी व लोग मौजूद रहे।
संवाददाता- वीरेंद्र रावत