न्यूज डेस्क / देहरादून। सत्या फाउण्डेशन वेलफेयर ट्रस्ट सामाजिक संस्था द्वारा वार्ड 63 लाडपुर के रामनगर, शिवलोक, तपोवन रोड और ईश्वर विहार आदि स्थानों में सूरक्षा की दृष्टि को देखते हुए कोरोना महामारी से बचाव हेतु लोगों को विशेषकर रेहड़ी ,ठेली वाले फल ,सब्जी विक्रताओं ,दुकानदारों को आयुष किट,सेनीटाईज़र मास्क इत्यादि वितरित किए।
सत्या फाउण्डेशन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष उदय सिंह एवं समाजसेवी दिनेश केमवाल द्वारा लोगों को कोविड सम्बन्धी जानकारी देते हुये बताया कि अभी कोरोना पूरी तरह से खत्म नही हुआ है।
हम जागरूकता से ही कोरोना को हरा सकते है बस हम सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनकर, साथ ही अपने हाथों को सेनेटाइजर या साबुन के इस्तेमाल से खुद व अपने परिवार को सुरक्षित कर सकते है।
इस अवसर पर सत्या फाउण्डेशन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष उदय सिंह ,उपाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह रावत ,विशेष योगदान समाज सेवी दिनेश केमवाल और स्थानीय निवासी चन्दू आदि मौजूद रहे।