Home उत्तराखण्ड सत्या फॉउण्डेशन वेलफेयर ट्रस्ट ने आयोजित किया एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर

सत्या फॉउण्डेशन वेलफेयर ट्रस्ट ने आयोजित किया एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर

बीएसएनके न्यूज / देहरादून डेस्क। सत्या फॉउण्डेशन वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वाधान में संस्था के कार्यालय में एक दिवसीय निःशुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

इस दौरान शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा सामान्य बीमारियों से पीड़ित लोगों ने जांच करा कर दवाएं लीं। शिविर में मुफ्त दवाइयों के साथ खून की निःशुल्क जांच भी की गई।

निःशुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर में डॉक्टर डॉ विवेक नेगी ,नाक कान गला विशेषज्ञ ,डॉ एम० एस० रावत हड्डी जोड़ रोग विशेषज्ञ, डॉ निर्मला भण्डारी रावत स्त्री रोग,प्रसूति विशेषज्ञ,डॉ प्रदीप पंवार दन्त रोग विशेषज्ञ ने अपना सहयोग प्रदान किया।

निःशुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर में 100 से अधिक मरीजों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाएं दी गई।

संस्था के अध्यक्ष उदय सिंह ने बताया की संस्था इस प्रकार के शिविरों का आयोजन समय समय पर करती रहेगी। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष उदय सिंह ,कोषाध्यक्ष दीपिका ,सदस्य कृष्णपाल सिंह रावत ,रवि शर्मा आदि मौजूद रहे।