संवाददाता / पौड़ी गढ़वाल। जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत जनपद के आवेदकों की वर्चुअल के माध्यम से साक्षत्कार लिया गया। विभिन्न स्वरोजगार परक योजना हेतु 70 आवेदक मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए साक्षात्कार में शामिल हुए, जिनमे से 62 लाभार्थियों का चयन किया गया। जबकि इससे पूर्व गत माह हुए साक्षात्कार में 156 लाभार्थियों का चयन किया गया था। अब तक करीब 220 आवेदकों की आवेदन चयन कर बैंकों के लिए ऋण वितरण हेतु भेज दिये गये हैं, जिनमें से 12 लाभार्थियों को ऋण वितरण किया जा चुका है, जो अपना स्वरोजगार स्थापित कर राज्य की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का लाभ उठा रहे हैं। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत जनपद को 250 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने स्वरोजगार हेतु आवेदकों से वर्चुअल माध्यम से साक्षात्कार के दौरान सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने को कहा। कहा कि योजना के तहत अपना स्वरोजगार अपनाकर अपनी आर्थिकी मजबूत करने के साथ ही अन्य लोगों को भी रोजगार दें। आज साक्षात्कार में 62 योजनाओं का ऋण प्रदान करने के लिए चयन किया गया, जिसमे कुल 2.97 करोड़ का पूंजी निवेश तथा 128 रोजगार प्रस्तावित है। चयनित प्रोजेक्ट में जनरल स्टोर, बकरी पालन, रेडीमेड गारमेन्ट, गाय पालन, रेस्टोरेंट, वुडन फर्नीचर विनिर्माण सहित अन्य शामिल हैं।
महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र कोटद्वार मृत्युंजय सिंह ने कहा कि योजनांतर्गत 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति सेवा क्षेत्र/व्यवसाय क्षेत्र व विनिर्माण क्षेत्र के उद्यमों हेतु 10 लाख तथा 25 लाख का ऋण बैंकों के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। कहा कि योजना हेतु प्रोजेक्ट का 20 प्रतिशत अनुदान देय है।
बैठक में वर्चुअल माध्यम से अग्रणी बैंक प्रबंधक अनिल कटारिया, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक से मनोज कुमार, मुख्य पशुपालन अधिकारी डॉ. एसके बर्तवाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट – वीरेंद्र रावत