Home उत्तराखण्ड हिमालय दिवस पर स्कूली बच्चों ने हिमालय संरक्षण की ली शपथ

हिमालय दिवस पर स्कूली बच्चों ने हिमालय संरक्षण की ली शपथ

स्थानीय संवाददाता / पौड़ी। हिमालय दिवस पर हिमालयन क्लब पौड़ी ने राजकीय आदर्श जूनियर हाई स्कूल न0 13 में निबंध प्रतियोगिता और पौधारोपण कर हिमालय को बचाने का संकल्प लिया। हिमालयन क्लब के अध्यक्ष और परम के रंगकर्मीं योगम्बर पोली ने गीत “चारों तरफ हो हरियाली” से वनों के संरक्षण की बात की।विद्यालय की प्रधानाध्यापिका उषा रावत ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण मानव के लिए बहुत जरूरी है।पर्यावरण के प्रति असंवेदनशील होकर मानव प्रकृति के साथ खिलवाड़ कर रहा है।

वन स्टॉप सेंटर की रमन रावत पोली ने हिमालय शपथ दिलवाते हुए बच्चों से अपील की कि हिमालय संरक्षण के लिए पर्यावरण का संतुलन आवश्यक है और बच्चे इसमे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच “स्वच्छ पर्यावरण का महत्व ” विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी।जिसमे आयुष कुमार,दीपिका नेगी,पुष्पा को क्रमशः प्रथम,द्वितीय,तृतीय पुरुस्कार और मंजीत,कमला को प्रोत्साहन पुरुस्कार दिया गया। निर्णायक की भूमिका आशीष मोहन,श्रीकांत ने निभाई। विद्यालय परिसर में इस अवसर पर पौधरोपण भी किया गया।

क्लब के सदस्य बृजेश मुयाल, प्रीति रावत,इंदु नेगी ने हिमालयन संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिका अनिता रावत,नीता पांथरी,आरती जोशी मौजूद रहे।

संवाददाता – वीरेंद्र रावत