बीएसएनके न्यूज डेस्क/ अपराध :- मुरादाबाद पुलिस ने 25 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उसके पास से कई चीजें बरामद की गई है। जांच में पता चला कि आरोपी लड़की के नाम की आईडी सोशल मीडिया में बनाते थे। इसके बाद अश्लील वीडियो तैयार कर लोगों को ब्लैकमेल करते थे।
देशभर के लोगों को अब तक 25 करोड़ से ज्यादा का चूना लगा चुके साइबर ठगों के गिरोह में 40 से ज्यादा लोग शामिल हैं। पुलिस की जांच में सामने आया है कि इनमें कई आरोपी तो ऐसे हैं, जिन्होंने महंगी गाड़ियां और आलीशान मकान बना लिए हैं। अब पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर उनके साथियों की तलाश में जुटी हैं।
इनसे पूछताछ की तो पता चला कि उनके गिरोह में 40 से ज्यादा लोग शामिल हैं। इनके गिरोह में इरशाद, अल्ली और रियासत समेत अन्य लोग शामिल हैं। उन्होंने साइबर ठगी की रकम से महंगी गाड़ियां और अपना आलीशान मकान भी बना लिया है।
पुलिस ने जिन पांच आरोपियों को पकड़ा है उनमें दसवीं फेल हैं। बावजूद इसके पढ़े लिखे और व्यापारी व डॉक्टर समेत अन्य लोगों को ठग रहे हैं। अश्लील वीडियो के जरिए लोगों को ऐसे फंसाते हैं कि लोग चुपचाप इनके बताए खाते में रकम ट्रांसफर कर देते हैं।