न्यूज डेस्क / देहरादून । आम आदमी पार्टी ने मसूरी शहीद स्मारक स्थल में उत्तराखंड राज्य के शहीदों व राज्य आंदोलनकारियों को उनके अधिकार व न्याय दिलाने के लिये भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
इस दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने कहा कि हमारे शहीदों और आंदोलनकारियों का बलिदान अविस्मरणीय है। भाजपा ने लगातार हमारे शहीदों व आंदोलनकारियों के साथ लगातार छल किया है। आंदोलनकारीयों को सरकारी सेवाओं में दिये जा रहे आरक्षण का जो मामला वर्ष 2011 से उत्तराखंड उच्च न्यायालय में चल रहा था, भाजपा सरकार की असंवेदनशीलता और लचर पैरवी के कारण उच्च न्यायालय ने मार्च 2018 में उस आरक्षण को निरस्त कर दिया।
पिरशाली ने कहा कि उत्तराखंड सरकार को इस आदेश को निष्प्रभावी करने के लिए विधानसभा में कानून बनाना चाहिए था लेकिन सरकार ने ऐसा न करके आंदोलनकारियों के हक पर बड़ी चोट की है। दूसरी तरफ चोर दरवाजों से अपनों को लगातार नौकरी दी जा रही है। आंदोलनकारियों के हक के साथ जो छलावा भाजपा ने किया है, आम आदमी पार्टी उसका पुरजोर विरोध करती है।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के सुनील सिंह विधानसभा सचिव, सुमित दयाल संगठन मंत्री, सुधीर डोभाल मसूरी शहर कार्यकारिणी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तेहमिना खान, शबाना खान, अंकुर सैनी, हरपाल खत्री मसूरी विधानसभा अध्यक्ष यूथ संगठन,अभी कुमार,जीतू भाई आदी अनेक कार्यकर्ता साथी मौजूद रहे।