खबर सुने

न्यूज डेस्क / देहरादून। एक टीवी डिबेट में बीजेपी प्रवक्ता द्वारा उत्तराखण्ड की जनता को भिखमंगों की संज्ञा देने पर आप धर्मपुर के कार्यकताओं में लालपुल-महंत हॉस्पिटल चौक पर बीजेपी का पुतला फूंका।

आप प्रवक्ता संजय भट्ट ने कहा कि बीजेपी प्रवक्ता ने सीधे-सीधे उत्तराखण्ड की जनता को भीखमंगा कहा, उत्तराखण्ड की देवतुल्य – स्वाभिमानी जनता को इस प्रकार अनर्गल कहने कर बीजेपी को जवाब देना होगा और उत्तराखण्ड की जनता से माफी मांगनी होगी।

आप पार्टी ने उत्तराखण्ड की जनता को उनके हक की 300 यूनिट बिजली फ्री देने की बात कही तो बीजेपी बौखलाहट में आ गई और इनके प्रवक्ता उत्तराखण्ड की जनता को भीखमंगा कहने लगे।

आम आदमी पार्टी इसके विरोध में आज 70 विधानसभाओं में प्रदर्शन कर रही और हमारी मांग है बीजेपी को उत्तराखंड की स्वाभिमानी जनता से माफी मांगनी चाहिए।

पुतला दहन के दौरान आप उपाध्यक्ष विशाल चौधरी,प्रवक्ता संजय भट्ट, योगेंद्र चौहान, संगठन मंत्री सुशील सैनी, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु पुंडीर, श्याम बाबू पांडे, रेहाना परवेज़, सीमा रावत, पप्पू यादव, राजेश कश्यप, रविन्द्र पडियार, आजाद परवेज़, आकेश भट्ट, अरविंद गुरुंग, विचित्र नारायण मिश्र सहित अन्य कार्यकता मौजूद रहे।

Previous articleनैनो यूरिया का उत्पादन कृषि के लिए वरदान साबित होगाः कृषि मंत्री
Next articleमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पर्यावरणविद् स्व. सुंदरलाल बहुगुणा की स्मृति में वृक्षारोपण और उनके चित्र का अनावरण किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here