बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़,चमोली। स्वतंत्रता दिवस समूचे क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की धर्मपत्नी को उपजिलाधिकारी थराली ने गांव पहुंच कर सम्मानित किया।
तहसील नारायणबगड़ के दूरस्थ गबनी गांव निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय दीवान सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती जुपुली देवी को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी थराली अबरार अहमद ने गबनी गांव में उनका माल्यार्पण एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय दीवान सिंह के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के सुपुत्र राजेन्द्र सिंह ने कहा कि उपजिलाधिकारी के उनके निवास पर पहुंचकर उनके स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय पिता को याद करते हुए उनकी मां को सम्मानित किया ।
इससे वे अपने को बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने शासन प्रशासन का आभार प्रकट किया।इस दौरान राजस्व उप निरीक्षक राजकुमार, ग्राम प्रहरी दिनेश सिंह भंडारी आदि ग्रामीण उपस्थित थे।
रिपोर्ट- सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय सम्पादक