बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़ डेस्क । ब्लॉक संसाधन केंद्र नारायणबगड़ में आयोजित विकास खण्ड स्तरीय सपनों की उड़ान (बाल मेले) में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
बाल मेला कार्यक्रम का शुभारंभ जीआईसी के प्रधानाचार्य बीएस नेगी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी नीरज बिष्ट, विनीता थपलियाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर आयोजित की गई सुलेख प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग से दामनी ने प्रथम तथा कृतिका ने द्धितीय स्थान प्राप्त किया।जबकि उच्च प्राथमिक वर्ग में कृष्णा तथा ऋषभ क्रमशः प्रथम व द्धितीय रहे। इसी तरह सपनों के चित्र में प्राथमिक वर्ग से मानसी पहले तथा हर्षित दूसरे स्थान पर रहा।जबकि उच्च प्राथमिक से प्रदीप और खुशी ने पहला तथा दूसरा स्थान प्राप्त किया।
प्राथमिक वर्ग की लोकनृत्य स्पर्धा में हर्षिता व नीलम देवी ने प्रथम तथा सूर्यांश व दीपा देवी ने द्धितीय स्थान अर्जित किया। इसी प्रकार उच्च प्राथमिक वर्ग के लोकगायन में चोपता ने पहला और हरमनी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि प्राथमिक वर्ग की कविता पाठ में कंसोला पहले स्थान पर और भुलियाडा़ दूसरे स्थान पर रहा।
इसी तरह प्राथमिक वर्ग की रैंपवॉक प्रतियोगिता में अवनी तथा लक्ष्मी देवी ने प्रथम स्थान और वैशाली व उर्मिला देवी ने द्धितीय स्थान प्राप्त किया।जबकि उच्च प्राथमिक वर्ग के नाटक स्पर्धा में मींग ने पहला और चोपता ने दूसरा स्थान अर्जित किया। इस मौके पर सर्वश्रेष्ठ विद्यालय”प्रबंधन समिति का प्रथम पुरस्कार चोपता को और द्धितीय पुरस्कार हरमनी को दिया गया।
बाल मेले में आयोजित की गई प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे प्रतिभागियों को मुख्यातिथि तथा बीआरसी दर्शन गिरी ने पुरस्कृत किया। प्राथमिक शिक्षक संगठन के अध्यक्ष पीएन सती के संचालन में हुए कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक शिक्षक संगठन के अध्यक्ष धर्मपाल सिंह नेगी, महामंत्री महिपाल सिंह मेहरा, प्रकाश सिंह बिष्ट,यमुना प्रसाद गौड़,पुनीत सती, मनोज शर्मा, प्रेम सिंह दानू, प्रकाश टम्टा, रोशनी नेगी, अनीता चन्द्रवाल,रीता फर्स्वाण समेत शिकार/शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा, स्थानीय सम्पादक

Author: BSNK NEWS
.