Home उत्तराखण्ड आदिशक्ति मां गिरिजा भवानी राजराजेश्वरी मंदिर चलियापानी में होगा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

आदिशक्ति मां गिरिजा भवानी राजराजेश्वरी मंदिर चलियापानी में होगा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़ डेस्क । आदिशक्ति मां गिरिजा भवानी राजराजेश्वरी मंदिर चलियापानी में चल रहे नवरात्र मेले में उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक दिगंबर सिंह बिष्ट और सावन चमोली सोमवार एवं मंगलवार को अपनी टीम के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंगे।

प्रखंड के चलियापाणी गांव में मां भगवती गिरिजा भवानी राजराजेश्वरी के मंदिर का भव्य नव निर्माण के उपरांत पांच वर्षों के बाद शनिवार से शुरू हुए नवरात्र मेले में गांव के प्रवासियों,ध्याणियों,रिश्तेदारों एवं भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया है। ग्राम प्रधान सरिता नेगी एवं सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद नेगी ने बताया कि इस बार नवरात्र मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है।

जिसमें लोकगायक दिगंबर सिंह बिष्ट तथा सावन चमोली की अपनी टीमों के साथ नवरात्र के तीसरे और चौथे दिन (सोमवार एवं मंगलवार) को शानदार भजनों तथा देवी की भक्ति मय लोकगीतों की प्रस्तुतियां देंगे। मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने क्षेत्र के देवी भक्तों से मंदिर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मातारानी के दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त करने का आग्रह किया है।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा, स्थानीय सम्पादक