Home उत्तराखण्ड प्रथम विक्टोरिया क्रॉस दरबान सिंह नेगी की 73 वीं पुण्यतिथि पर बहुउद्देश्यीय...

प्रथम विक्टोरिया क्रॉस दरबान सिंह नेगी की 73 वीं पुण्यतिथि पर बहुउद्देश्यीय शिविर का हुआ आयोजन

 

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली । प्रथम विक्टोरिया क्रॉस दरबान सिंह नेगी की 73 वीं पुण्यतिथि पर जिला प्रशासन ने। शनिवार को खैतोलीखाल में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया, जिसमें 23 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जबकि प्रचार-प्रसार के अभाव एवं जिला उच्चाधिकारियों की अनुपस्थिति में ग्रामीणों को शिविर का लाभ नहीं मिल पाया ।

विकासखंड नारायण बगड़ के सुदूरवर्ती क्षेत्र वीसी दरवान सिंह नेगी के पैतृक गांव कफारतीर के खेतौली खाल मे जिला स्तरीय बहुदेशिय शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन उप जिलाधिकारी थराली रविंद्र जुवांठा तथा ब्लॉक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।

शिविर में स्वास्थ्य,कृषि, विधुत, शिक्षा, उद्यान,वन,सहित विभिन्न विभागों ने स्टालों के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे मे ग्रमीणों को अवगत कराया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के प्रतिनिधि सुरेंद्र कनेरी ,प्रधान मोहन सिंह,लक्ष्मण सिंह नेगी ने कहा कि जिला स्तरीय बहुउद्देश्यीय शिविर का जो लाभ ग्रमीणों को मिलना चाहिये था वह नहीं मिल पाया है। प्रचार प्रसार के अभाव मे जनता शिविर मे नही पहुँच पाई है।

उप जिलाधिकारी रविंद्र जुवांठा ने कहा कि बीसी दरबान सिंह नेगी ने अभूतपूर्व शौर्य का परिचय देते हुए ब्रिटिश शासन का सर्वोच्च सैनिक सम्मान। प्राप्त किया।। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख यशपाल नेगी ने कहा कि अपनी वीरता और पराक्रम से सर्वोच्च सम्मान पाने वाले पहले भारतीय वीसी दरवानसिंह नेगी पर हमें गर्व है। हमारी युवा पीढ़ी के लिए वे सदैव प्रेरणा स्रोत रहेंगे , शिविर का 387 लोगों ने लाभ लिया ।

इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए। और 20 लोगों के आधार पंजीकरण किए गए।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख यशपाल नेगी, खंड विकास अधिकारी राकेश मोहन न्याल, खंड शिक्षा अधिकारी केएस टोलिया, ग्राम प्रधान सुदर्शन नेगी, वन क्षेत्र अधिकारी भरत नेगी, विक्टोरिया क्रॉस वार मेमोरियल समिति के अध्यक्ष लखपत सिंह नेगी, सचिव सचिव गंभीर नेगी, भुवन नौटियाल समेत बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी एवं जनता मौजूद रहे।

रिपोर्ट- सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक