Home उत्तराखण्ड आप ने “श्री रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा” के पावन उपलक्ष्य पर “सुंदरकांड...

आप ने “श्री रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा” के पावन उपलक्ष्य पर “सुंदरकांड पाठ” का किया आयोजन

बीएसएनके न्यूज / डेस्क देहरादून। आम आदमी पार्टी द्वारा आराध्य भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भगवान वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण के पंचम अध्याय सुंदरकांड पाठ का आयोजन पंचायती मंदिर में किया गया। जिसके उपरांत “आप” कार्यकर्ताओं द्वारा मंदिर परिसर के बाहर आमजन को प्रसाद वितरण किया गया।

इस अवसर पर पूर्व प्रदेश महासचिव विशाल चौधरी ने कहा भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा सभी भक्तों के लिए आस्था, विश्वास व समर्पण से जुड़ी है लेकिन कुछ लोग इस विषय पर धार्मिक आडंबर कर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के अनुसरण को सीमित करना चाहते है।

आज के सुंदरकांड आयोजन में हिंदू धर्म के साथ-साथ मुस्लिम, सिख व ईसाई समुदाय के लोगों ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर मानवता व सर्वधर्म समभाव का उदाहरण दिया। हम समाज के सभी लोगों से अपील करते हैं कि आप सभी भगवान श्रीराम का स्मरण कर अनुशासित व विकसित भारत के निर्माण की संकल्पना को पूर्ण करने की प्रार्थना करें।

इस मौके पर जितेन पंत, डाॅ. शोएब अंसारी, सुधीर पंत, श्यामलाल नाथ, मनोज चौधरी, मनीष चाचरा, पार्षद थाॅमस मैसी, गीता देवी, सलीम, संदीप हैरिस, मुकुल बिडला, गायत्री टम्टा, श्रीचंद आर्य, अशोक सेमवाल, बी.आर. रमन, गुरनैन सिंह, गायत्री टम्टा, जसबीर सिंह, राजेश कोठारी, चौ. महरूब, सुनील कुमार, आकेश भट्ट, अनिता, सविता आदि उपस्थित रहे।