Home Political संविदा श्रमिक संघ द्वारा 25 दिनों से चले रहे धरने को मिला...

संविदा श्रमिक संघ द्वारा 25 दिनों से चले रहे धरने को मिला आप का समर्थन 

बीएसएनके न्यूज/ देहरादून डेस्क। देहरादून स्थित महाप्रबंधक जल संस्थान के कार्यालय पर उत्तराखंड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ द्वारा नियमितीकरण व न्यूनतम वेतन की माँगो को लेकर विगत 25 दिनों से चले रहे धरने मे सम्मिलित होकर आप उत्तराखण्ड के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एस एस कलेर ने अपना समर्थन प्रेषित किया।

इस अवसर पर एस एस कलेर ने कहा कि उत्तराखंड सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने से तो गई उल्टा जल संस्थान मे ठेके पर कार्यरत कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन भी मुहैया नही करा पाई रही है। जिसमे यह स्पष्ट है कि सरकार ठेकेदारो के साथ मिलकर हमारे युवाओं का प्रायोजित शोषण कर रही है।

एक तरफ दिल्ली सरकार वहाँ के श्रमिको को अठारह हजार न्यूनतम वेतन दे रही है जबकि उत्तराखंड मे आठ-नौ हजार मे श्रमिकों से कार्य करा उनके अधिकारो का हनन कर रही है।
आप पार्टी उत्तराखंड द्वारा आज श्रमिको को उनका जायज माँगो को लेकर समर्थन पत्र सौंपा गया है।

पार्टी सरकार से स्पष्ट माँग करती है यदि समय रहते आपने श्रमिको को उनका हक नही दिया तो आप पार्टी के कार्यकर्ता सडकों पर उतरकर विरोध करने को विवश होंगे।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी, प्रदेश महामंत्री डी एस कौटिल्य, प्रदेश सचिव शोएब अंसारी मौजूद रहे।