Home उत्तराखण्ड अकेशिया पब्लिक स्कूल के 22वें वार्षिकोत्सव का समापन, सीनियर विंग के छात्रों...

अकेशिया पब्लिक स्कूल के 22वें वार्षिकोत्सव का समापन, सीनियर विंग के छात्रों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

Acacia Public School's 22nd anniversary celebration concludes, students of senior wing give spectacular presentations

Acacia Public School's 22nd anniversary celebration concludes, students of senior wing give spectacular presentations
Acacia Public School's 22nd anniversary celebration concludes, students of senior wing give spectacular presentations

बीएसएनके न्यूज / देहरादून डेस्क।  अपर नत्थनपुर नेहरूग्राम देहरादून स्थित अकेशिया पब्लिक स्कूल ने धूमधाम से मनाया अपना दो दिवसीय 22वां वार्षिकोत्सव। जहां पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जूनियर विंग के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां दी, वहीं दूसरे दिन सीनियर विंग के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां देकर प्रांगण में मौजूद अभिभावकों व अतिथियों की खूब तालियां बटोरी।

Acacia Public School's 22nd anniversary
Acacia Public School’s 22nd anniversary

दूसरे दिन समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित दुर्गा वर्मा चेयरमैन ”सिद्धार्त ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट”, व विशिष्ट अतिथि कर्नल अजय कोठियाल कीर्ति चक्र, शौर्य और विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित (सेवा निवृत) व विद्यालय के चेयरमैन मनमीत सिंह ढिल्लों ने दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया।

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ “स्वागत गीत व गणेश वन्दना” से हुई, जिसके बाद सीनियर विंग के छात्रों ने भगवान विष्णु के दशावतार विषय पर बहुत ही शानदार प्रस्तुतियां देकर खूब वाह वाही लूटी। इस मौके पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया। वहीं प्रधानाचार्या पूजा मारिया ने विद्यालय के सीनियर विंग की वार्षिक रिपोर्ट को अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत किया।

मुख्य अतिथि दुर्गा वर्मा चेयरमैन ”सिद्धार्त ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट” ने वार्षिकोत्सव के लिए विद्यालय के समस्त स्टाफ को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बच्चों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है की विद्यालय के सभी शिक्षक कितने समर्पित हैं जिन्होंने बच्चों को अनुशासन में रहकर कार्य करना सिखाया उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों की बुनियाद और भविष्य तय करने में विद्यालय मुख्य भूमिका निभाता है।

Acacia Public School 22nd anniversary
Acacia Public School 22nd anniversary

विशिष्ट अतिथि कर्नल अजय कोठियाल ने विद्यालय के सभी शिक्षकों को बधाई दी उन्होंने कहा कि बच्चों के अनुशासित प्रदर्शन को देखकर मुझे अपने सेना के दिन याद आ गए कितने अच्छे ढंग से बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया है इससे पता चलता है की विद्यालय की सभी गतिविधियां व शिक्षा में भी बच्चे अनुशासन में रहकर कार्य करते होंगें।

22वें वार्षिकोत्सव के समापन पर चंद्रावती तिवारी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन, नृपेंदेर तिवारी, पार्षद रवि गुसाईं, नत्थनपुर समन्वय समिति के अध्यक्ष एसएस गुसाईं, लोअर नथनपुर ग्राम विकास समिति के सचिव दिनेश नेगी, सुदीप जुगरान, निर्मल सिंह, आनंदा ग्रुप के डायरेक्टर सुनील दीक्षित, सरिता रावत, राम चरण नौटियाल, एसके चौहान सहित अभिभावक व समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

अंत में उपप्रधानाचार्य ममता रावत ने आये हुए सभी सम्मानित अतिथिगण व सभी अभिभावकों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया, कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान द्वारा किया गया।